कानपुर बिग ब्रेकिंग
*पनकी क्षेत्र निवासी शहर के हैं तारा और सितारा*
कानपुर नगर4अगस्त25*पनकी क्षेत्र में सरकारी ज़मीनों पर कब्जे का बड़ा खेल,केडीए के भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से*
*बॉलीवुड के तारा और सितारा की तरह ही वर्षों से समाज को तो गुमराह किया हुआ है ही, तो वहीं वर्षों से प्रशासन को भी गुमराह किया हुआ है*
*पर्दे के पीछे सामाजिक व्यक्ति बनकर जमीनों पर काले कारनामों का क्षेत्र में बड़ा खेल खेलने वाले शातिर दिनेश बाजपेई को केडीए और नगर निगम अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त मिलीभगत कर मनमानी की जा रही है और फ़िर अवैध जमीनों पर कब्जे का बड़ा खेल बीते कई वर्षों से किया जाता रहा है*
*दूसरी तरफ भाऊपुर क्षेत्र के अनूपपुर गांव के निवासी प्रधान रह चुके शातिर व्यक्ति कृष्ण शुक्ला उर्फ राजा बाबू ने महंत का ओढ़ा हुआ है चोला*
*पनकी मंदिर में लगातार कब्जे के वर्चस्व में होते रहते हैं महंतों में आपसी विवाद, तो वहीं राजा बाबू उर्फ कृष्ण शुक्ला को राजनीति ढंग से रिश्ते में उन्हीं के जीजा दिनेश बाजपेई ने तरीके से बनाया हुआ पनकी मंदिर का महंत*
*क्षेत्र में कई अपराधियों को दिनेश बाजपेई का है संरक्षण प्राप्त, राजनीति ढंग से दिनेश बाजपेई द्वारा अपराधियों को बचाने का किया जाता है कार्य*
*दोनों पर कई मामलों में मुकदमे हैं दर्ज तो वहीं एक भाजपा नेता का चोला ओढ़ अपने को किए हुए है सुरक्षित तो दूसरे ने ज़बरन महंत का चोला ओढ़ अपने को सुरक्षित कर समाज और शहर की पुलिस प्रशासन को किया हुआ है गुमराह*
More Stories
मिर्जापुर:4अगस्त25 *रक्षाबन्धन के दृष्टिगत् आम जनमानस की सुरक्षा की दृष्टि से मिलावट पर प्रभावी रोकथाम हेतु की गई छापेमारी*
कानपुर देहात4अगस्त25*हज-2026 में जाने हेतु अन्तिम तिथि 07 अगस्त, करें आवेदन।*
कानपुर देहात 4 अगस्त 2025*बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान में सफल उद्यमी बैठक का हुआ आयोजन*