कानपुर बिग ब्रेकिंग
कानपुर नगर4अगस्त25*जेके ग्रुप के निदेशक के साथ हुए ठगी के मामले का खुलासा कर मुख्य आरोपी की तलाश
*बीते रविवार को एडीसीपी क्राइम अंजलि विश्वकर्मा ने जेके ग्रुप के निदेशक के साथ हुए ठगी के मामले का खुलासा कर मुख्य आरोपी की तलाश की कही बात*
*1.97 रु की ठगी करने वाले लखनऊ निवासी दो आरोपियों आशिम और हसन को कानपुर साइबर क्राइम पुलिस टीम ने जाजमऊ से किया गिरफ्तार*।
*मोबाइल फोन के वाट्सअप डीपी में कंपनी के एमडी राघवपत सिंहानिया की फोटो लगाकर,यदुपति ट्रेड के निदेशक अनिल कुमार अग्रवाल को किया था गुमराह,करवाए करोड़ों रु ट्रांसफर*
*शातिर ठगों ने रिक्शा वाले का बैंक खाता संचालित कर ट्रांसफर करवाए लाखों रु, तो वहीं साइबर पुलिस को ठगों के पास से कार सहित, इस्तेमाल किए गए तीन मोबाइल, चार खाता चेक बुक और करीब 6 डेबिट कार्ड बरामद हुए*
*कंपनी के एमडी राघवपत सिंघानिया द्वारा एक वार्ता के दौरान खुली ठगी का पोल, कहा कि 1.97 रु का ऐसा कोई msg नहीं भेजा गया*
*तब जाकर निदेशक अनिल कुमार अग्रवाल को ठगी का हुआ अहसास,तत्काल साइबर क्राइम को दी जानकारी,साइबर पुलिस ने मुस्तैदी के साथ तत्काल कार्यवाही कर धर दबोचे दो शातिर ठग, फिर हुआ पूरे ठगी का खुलासा*
More Stories
वाराणसी4अगस्त25*गंगा ने छुआ रिकॉर्ड स्तर
कानपुर नगर4अगस्त25*कानपुर के बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र में हुआ हादसा
मिर्जापुर:4अगस्त25 *रक्षाबन्धन के दृष्टिगत् आम जनमानस की सुरक्षा की दृष्टि से मिलावट पर प्रभावी रोकथाम हेतु की गई छापेमारी*