*ब्रेकिंग न्यूज✍️*
कानपुर नगर3जून25*UP के कानपुर शहर में एक 19 वर्षीय ताइक्वांडो खिलाड़ी के साथ गैगरेप की घटना सामने आई है।
पीड़िता का आरोप है कि उसे नशीला पदार्थ खिलाकर आश्रम में बेहोश किया गया और फिर चार लोगों ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। घटना का वीडियो भी बनाए जाने का दावा किया गया है।*
*आश्रम के महंत, पुजारी और दो अन्य लोग..*
*पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 28 जनवरी 2025 को एक व्यक्ति ने उसे पास के आश्रम में बुलाया। वहां उसे एक लड्डू दिया गया, जिसे खाने के बाद वह बेहोश हो गई। इसके बाद, आश्रम के महंत, पुजारी और दो अन्य लोगों ने उसके साथ बलात्कार किया।*
*युवती ने बनाया वीडियो..*
*बेसुध होने पर युवती ने किसी अनहोनी की आशंका में कमरे में अपना मोबाइल का कैमरा ऑन करके रख दिया था। युवती को जाल में फंसाने वाला अधेड़ अश्लील हरकतें करते कैद हो गया। युवती के मुताबिक इसके बाद महंत समेत अन्य लोगों के आने पर धक्का-मुक्की में मोबाइल मेज पर गिर गया।*
*गैंगरेप का वीडियो….*
*आरोप है मुंह बंद रखने के लिए गैंगरेप का वीडियो बना लिया। आरोपितों ने मारपीट की, जिससे सिर पर गंभीर चोट होने पर कई महीनों तक इलाज चला। डरी-सहमी युवती ने जैसे-तैसे हिम्मत कर गुरुवार को डीसीपी दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी से न्याय की गुहार लगाई।*
*राष्ट्रीय स्तर की ताइक्वांडो खिलाडी…*
*पीड़िता एक राष्ट्रीय स्तर की ताइक्वांडो खिलाड़ी है और तलवारबाजी में भी चयनित हो चुकी है। मां की मृत्यु के बाद वह खुद का खर्च चलाने के लिए पुराने कपड़े बेचती थी…*
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।