कानपुर नगर31दिसम्बर23* जलती चिता के बगल में सोते हुए एक बुजुर्ग का वीडियो खूब वायरल हुआ.
जब बुजुर्ग से पूछा गया कि ऐसा क्यों किया, तो उसका जवाब था कि बहुत ठंड लग रही थी. सर्दी से बचने का जब कोई उपाय नहीं सूझा, तो जलती हुई चिता के पास जाकर लेट गया. मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर का है. इसके बाद सोशल मीडिया पर कानपुर प्रशासन को लेकर कई सवाल उठने लगे. असर यह हुआ कि कुछ ही समय बाद कानपुर नगर निगम की टीम भैरव घाट पर पहुंची, जहां से वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद बुजुर्ग को तलाश किया गया और उन्हें पास ही में बने रैन बसेरे में ले जाया गया. अधिकारियों की पूरी टीम मौके पर पहुंची अपर नगर आयुक्त प्रतिपाल सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था. इसमें एक बुजुर्ग शख्स चिता के बगल में लेटा हुआ दिख रहा था. जब हमारी टीम मौके पर पहुंची, तो वह बुजुर्ग वहीं मिला. पता चला है कि उसका खुद का एक मकान है.मगर, आस-पास के लोगों कहना है कि उनके घर में कई व्यक्तियों की मौत हो चुकी है. इसके कारण वह बुजुर्ग घर पर न रहकर घाट पर रहते हैं. उनसे गुजारिश की गई है कि वह घाट पर न रहकर पास ही बने रैन बसेरे में रहें.
More Stories
पूर्णिया बिहार5फरवरी25* ऑपरेशन मुस्कान के तहत 51 मोबाइल उनके स्वामी को सुपुर्द।
पूर्णिया बिहार 5फरवरी25* एक गांजा तस्कर को 380 ग्राम गांजा साथ गिरफ्तार।
दिल्ली05फरवरी25*यूपीआजतक पर मिशन आज़ाद के फाउंडेशन राष्ट्रीय महासचिव से खास मुलाकात