कानपुर नगर30दिसम्बर24*पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) कानपुर नगर द्वारा थाना पनकी का किया गया अर्दली रूम।*
आज दिनाँक 30.12.2024 को पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) कानपुर नगर, श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा थाना पनकी के विवेचकों का अर्दली रूम किया गया। अर्दली रूम के दौरान महोदय द्वारा समस्त विवेचकों से लम्बित विवेचनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से वार्ता करते हुए लम्बित विवेचनाओं के कारण की समीक्षा की गयी एवं अकारण विवेचनाओं को लम्बित रखने वाले विवेचकों को सख्त हिदायत देते हुए विवेचनाओं का निर्धारित समय सीमा के भीतर निष्पक्ष ढंग से विवेचना करते हुए निस्तारण हेतु निर्देश दिये गये तथा आईजीआरएस प्रार्थनापत्रों व जनशिकायतों की सुनवाई कर तत्काल जाँच करने व ससमय विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देश दिये गये। अर्दली रूम के दौरान अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम व सहायक पुलिस आयुक्त पनकी मौजूद रहे।
More Stories
कौशाम्बी13मार्च25*होली के पूर्व रात में कानून व्यवस्था का जायजा लेने सड़क उतरे डीएम एसपी*
सहारनपुर13मार्च25*नेशनल पब्लिक स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गीय उमा शर्मा की पुण्य तिथि पर उन्हें याद किया एवं गरीबों को कराया भोजन*
मथुरा13मार्च25*मथुरा में होलीगेट की होली में जमकर बरसा रंग, आधी रात तक झूमे हजारों लोग