कानपुर नगर30अगस्त25*काकादेव थाने के परामर्श केंद्र में दंपति एक साथ रहने को राजी
कानपुर काकादेव थाना में एक दंपति बीच के विवाद को परिवार परामर्श केंद्र की टीम ने सुलझाकर दोनों को एक साथ रहने को राजी किया है, थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक शिवकरण वर्मा ने बताया कि आवेदिका साधना सिंह ने शिकायत की थी कि उसके पति ज्योति सरकार निवासी यूनियन पुरवा पनकी द्वारा आए दिन मारपीट कर घर से भाग जाने की धमकी देते है, दोनों की शादी जून 2025 में हुई थी और अल्प समय में ही विवाद प्रारंभ हो गया, परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी शिवकरण वर्मा की टीम ने दोनों पक्षों को समझाया और पुराने झगड़े की बातों को भुलाकर एक साथ रहने के लिए राजी कराया।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक शिवकरण वर्मा ने बताया कि एसीपी पनकी आईपी सिंह, प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार शर्मा,अतिरिक्त निरीक्षक उदयवीर सिंह के निर्देशन पर परामर्श केंद्र में महिला उप निरीक्षक अनीता सिंह, हेड कांस्टेबल दीप शिखा,नित्या चावला,शगुन खट्टर ने दंपति के विवाद को महत्वपूर्ण समझकर यह कार्रवाई की है,अब दोनों दंपति एक साथ रहने को राजी होकर खुशी खुशी एकसाथ अपने घर चले थे,
More Stories
अयोध्या31अगस्त25*रात के अँधेरे में अवैध खनन, जब रूदौली के एसडीएम विकास दुबे ने अवैध खनन माफियाओं का खेल खत्म किया
गुजरात 31अगस्त 25जोड़ो यात्रा को आम आदमी पार्टी को भरपूर समर्थन मिल रहा है
फतेहपुर 31अगस्त 25*सफाईकर्मी नहीं कर रहे काम, लोगों को प्रदूषण से संक्रमण की आशंका*