01 नफर वारण्टी अभियुक्त की गिरफ्तारी
कानपुर नगर29फरवरी24*पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर के थाना बिठूर पुलिस को मिली सफलता
-01 वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
-शेष वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित
कानपुर पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर द्वारा अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में दिनांक 29.02.2024 को थाना बिठूर कानपुर नगर की पुलिस को सफलता हाथ लगी । माननीय न्यायालय से वारण्ट जारी होने बाद काफी समय से फरार चल रहा 01 वारण्टी अभियुक्त को थाना बिठूर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।
घटनाक्रम के मुताबिक गिरफ्तार किये गये अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में पंजीकृत अभियोग माननीय न्यायालय में विचाराधीन है, जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त को न्यायालय में उपस्थित होने हेतु आदेश निर्गत किया गया था। लेकिन अभियुक्त/वारण्टी न्यायालय में उपस्थित न होकर निरन्तर फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु माननीय न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारण्ट का आदेश जारी किया गया था। माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन में अभियुक्त कि गिरफ्तारी हेतु थाना बिठूर पर टीम गठित कर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे। जिसके अनुक्रम में दिनांक 29.02.2024 को वारण्टी अभियुक्त किशनलाल पुत्र मेघनाथ निवासी चिरान थाना बिठूर कानपुर नगर उम्र 60 वर्ष को उसके घर से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही करते हुये माननीय न्यायालय भेजा गया।
थाना बिदूर कमिश्नरेट कानपुर नगर
नाम पता वारण्टी अभियुक्त-
01. किशनलाल पुत्र मेघनाथ निवासी चिरान थाना बिठूर कानपुर नगर उम्र 60 वर्ष
आपराधिक इतिहासः-
अ0सं0 122/92 धारा 325/323/504 भादवि0 अपर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट प्रथम कानपुर नगर ।
गिरफ्तार करने वाली टीम थाना बिठूर कानपुर नगरः –
1. प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह थाना बिठूर कानपुर नगर ।
2. उ0नि0 अरुण कुमार थाना बिठूर कानपुर नगर ।
3. का0 4841 रामानन्द थाना बिठूर कानपुर नगर ।
More Stories
मेरठ18अक्टूबर25*यशराज गुप्ता के नए पीआईं भारत क्लॉथिंग स्टोर के उद्घाटन अवसर पर पहुंची, मेरठ व्यापार मंडल टीम
कानपुर देहात18अक्टूबर25*उपनिबंधक कार्यालयों में सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर होगी*
मथुरा18अक्टूबर25*वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में ‘ठाकुरजी’ का 160 साल पुराना खजाना आज खोला जा रहा है।