कानपुर नगर28सितम्बर25*आयुष्मान आरोग्य मंदिर की दुर्दशा पर BJP सरकार से सवाल!
कानपुर नगर से राजेन्द्र कुमार की रिपोर्ट यूपीआजतक
कानपुर नगर* आज मैंने बिल्हौर विधानसभा के अंतर्गत बने आयुष्मान आरोग्य मंदिर का दौरा किया। लेकिन जो देखा, उसने दिल दहला दिया! जंगल-झाड़ियों से घिरा, खंडहर बन चुका ये स्वास्थ्य केंद्र पूर्व समाजवादी पार्टी सरकार में जनता के पैसे से बना था।
* आज ये बदहाल क्यों? BJP सरकार, जवाब दो!
* जब हिंदू-मुसलमान के नाम पर वोट लूटे जाते हों, तो जनता की सेवा कौन करेगा? चिंता कौन करेगा? गाँव के बीमारों का इलाज, गरीबों का हक – ये सब कहाँ गायब हो गया? आयुष्मान कार्ड की संख्या गिनकर BJP तालियाँ बटोरती है, लेकिन गाँव के मरीज़ों की गिनती कौन करेगा? अस्पताल बंद, इमारत खस्ताहाल, फिर कार्ड का क्या मतलब?
* सवाल 1: कार्ड बनाना आसान है, लेकिन अस्पताल क्यों नहीं चलाए जाते?
* प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक, BJP का कब्ज़ा है। बड़े-बड़े दावे, लंबी-चौड़ी बातें, लेकिन जमीनी हकीकत? शून्य! जनता के टैक्स से बनी इमारत को रखरखाव के बिना क्यों छोड़ दिया?
* सवाल 2: जनता का पैसा लुटाकर, स्वास्थ्य केंद्र को खंडहर क्यों बनने दिया?
* यहाँ तैनात डॉक्टर और कर्मचारी कहाँ हैं? वर्षों से वेतन पास हो रहा है, लेकिन अस्पताल बंद पड़ा है।
* सवाल 3: बिना काम के वेतन कैसे पास हो रहा है? भ्रष्टाचार का खेल कब तक? BJP सरकार, क्या आप इतने जातिवादी और भेदभाव से ग्रसित हो गए कि अपने ही नागरिकों के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार कर रहे हो?
* सवाल 4: गाँव के बीमारों का इलाज कब प्राथमिकता बनेगा?
* जनता ने BJP को दो बार यूपी में, तीन बार केंद्र में मौका दिया। विधायक आपके, सांसद आपके, बजट की कमी कहाँ?
* हर विधानसभा में AIIMS खोलने के दावे करने वाली सरकार, पुराने अस्पताल क्यों नहीं चला सकती? पूर्व SP सरकार ने जनता के लिए बनाए स्वास्थ्य केंद्र को BJP ने क्यों ताले में बंद कर दिया?
* सवाल 5: विकास का ढोंग बंद करो, बने हुए अस्पतालों को चलाने की हिम्मत क्यों नहीं?
* बिल्हौर की जनता, ये आपका हक है! समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर हम हर गाँव तक स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचाएँगे। BJP के जुमलों और भेदभाव की राजनीति को बेनकाब करेंगे। आयुष्मान आरोग्य मंदिर को फिर से चालू करवाएँगे, इलाज हर गरीब तक पहुँचेगा!
* सवाल 6: हिंदू-मुसलमान की राजनीति छोड़कर, जनता की सेहत की चिंता कब करोगे?
* सवाल 7: जनता ने वोट दिया, फिर बदहाल अस्पतालों का जिम्मेदार कौन?
* बिल्हौर की जनता, आपकी आवाज़ हूँ।
* समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर हक की लड़ाई लड़ें।
* आइए, बदलाव लाएँ! 💪
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।