कानपुर नगर28मई2024*बिठूर में वृद्ध महिला का शव मिलने के सम्बन्ध में*
आज दिनांक 28 मार्च 2024 को ग्राम बहलोलपुर थाना बिठूर निवासी हर्ष शुक्ला ने सूचना दी की ग्राम बहलोलपुर स्थित उनके मकान के ऊपरी हिस्से में बने कमरे में अकेले रहने वाली दादी श्रीमती माधुरी पत्नी शीतल प्रसाद शुक्ला रहती हैं और वहां से दुर्गन्ध आ रही है। इस सूचना पर चौकी प्रभारी मंधना उप निरीक्षक श्री अमित मलिक मौके पर पहुंचे दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजे को तोड़कर अंदर देखा गया तो श्रीमती माधुरी उपरोक्त मृत अवस्था में जमीन पर पड़ी हुई थी। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मय हमराह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, मौके पर मृतका श्रीमती माधुरी का शव देखने से करीब 3 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। पंचायतनामा भरकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। मौके पर कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।
More Stories
दिल्ली 06अगस्त25*के लाल किले में घुसपैठ की कोशिश !!
दिल्ली06अगस्त25* क़े जहाँगीरपुरी में सनकी प्रेमी आर्यन ने बाजार में गोली मार दी।
हरिद्वार06अगस्त25*हिंदू धर्म में पूजा-पाठ के साथ-साथ आरती और मंत्र जाप का विशेष महत्व है। कोई भी पूजा इनके बिना अधूरी ही है।