कानपुर नगर28जनवरी22*पुलिस ने दो हत्यारोपी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
कानपुर के रेलबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत रिक्शा चालक सफीक की हत्या का पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है पुलिस पूछताछ में हत्या के पीछे व्यापार पुराना विवाद सामने आया ।मामले का खुलासा करते एसीपी पूर्वी प्रमोद कुमार ने बताया की बीती 22 जनवरी को सफीक लापता हुआ था और 23 को सफीक की माँ अनीशा ने गुम शुदगी दर्ज कराई थी । जिसके बाद 24 को सफीक का शव कैंट थाना क्षेत्र के जंगलों में मिला था ।इस मामले में म्रतक की माँ ने इलाके के नसीम और जमील पर हत्या का आरोप लगाया ।जब पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो घटना का खुलासा हो गया इस हत्या को अंजाम देने के लिए नसीम और जमीन ने मुन्ना के साथ मिलकर हत्या की थी ।पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है अब इन्हें जेल भेजा जा रहा है ।
बाईट– प्रमोद कुमार (डीसीपी पूर्वी)
More Stories
लखनऊ7जुलाई2025*IAS अफ़सर की विशेष OSD नियुक्ति किया गया*
कौशाम्बी7जुलाई25*किसान नेता,शोषित ,वंचित और दलित की आवाज थे विधायक कामरेड ऊदल – अजय राय*
कौशाम्बी7जुलाई25*नगर पालिका मंझनपुर में 5 करोड़ 67 लाख से बनेगा कल्याण मण्डप*