कानपुर नगर27मार्च24*पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर के थाना सचेण्डी पुलिस को मिली सफालता –
एक अभियुक्त व दो बाल अपराची को चोरी के बकरे के साथ किया गिरफ्तार
कानपुर। पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर द्वारा अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की धर पकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में दिनांकः 27.03.2024 को थाना सचेण्डी पुलिस को बडी सफलता हांथ लगी। आपरेशन त्रिनेत्र के माध्यम से 24 घण्टे के अन्दर एक पल्सर मोटर साइकिल से एक अभियुक्त व दो बाल अपचारी को चोरी के बकरे के साथ बेचने के लिए ले जाते समय थाना सचेण्डी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।
-घटनाक्रम के मुताबिक दिनांकः 26.03.2024 को श्री कप्तान सिंह पुत्र रामेश्वर निवासी लालूपुर थाना सचेण्डी (सीढी इटारा) कानपुर नगर द्वारा थाना सचेण्डी कानपुर नगर पर सूचना दी गयी कि मेरे घर के बाहर मेरी बकरियां बंधी थी जिसमें से एक बकरे को तीन पल्सर व्यक्ति चोरी कर ले गये हैं। आवेदक के शिकायती प्रार्थना पत्र के सम्बन्ध में थाना सचेण्डी कानपुर नगर पर मु0अ0सं0 106/2024 धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अपराधियों की गिरफ्तारी व बकरे की बरामदगी हेतु थाना सचेण्डी कानपुर नगर पर टीम गठित करके गिरफ्तारी करने का सार्थक प्रयास किया जा रहा था जिसके अनुक्रम में दिनांक: 27.03.2024 आपरेशन त्रिनेत्र के माध्यम से 24 घण्टे के अन्दर अभियुक्त कुलदीप पासी पुत्र ओमप्रकाश निवासी चित्रा स्कूल के पास उदयान पार्क बसन्त विहार थाना हनुमन्त विहार कानपुर नगर व दो बाल अपचारी को पल्सर मोटर साइकिल नं0 UP78DU5291 व चोरी के बकरे सहित बेचने के लिए ले जाते समय भैरमपुर तिराहे के पास थाना क्षेत्र सचेण्डी से गिरफ्तार किया गया जिनके विरूद्ध थाना सचेण्डी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करने के पश्चात जेल भेजा जा रहा है।
नाम पता अभियुक्तगणः-
1. कुलदीप पासी पुत्र ओमप्रकाश निवासी चित्रा स्कूल के पास उदयान पार्क बसन्त विहार थाना हनुमन्त विहार कानपुर नगर
2. दो बाल अपचारी।
बरामदगी:-
1. एक अदद पल्सर मोटर साइकिल नं0 UP78DU5291,
2. चोरी का 01 राशि बकरा,
आपराधिक इतिहास अभियुक्त कुलदीप पासीः-
1. मु0अ0सं0 106/2024 धारा 379/411 भादवि थाना सचेण्डी कानपुर नगर।
गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण:-
1. उ0नि0 श्री आनन्द कुमार चौकी प्रभारी सीढी इटारा थाना सचेण्डी कमि० कानपुर नगर।
2. उ0नि0 प्रशिक्षु श्री सौरभ गुप्ता थाना सचेण्डी कमि (०) कानपुर नगर।
3. का0 5361 बेटालाल थाना सचेण्डी कमि) कानपुर नगर।
More Stories
कौशाम्बी4जुलाई25*बीसीपीएम कौशाम्बी के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराने के डीएम ने दिए निर्देश*
कौशाम्बी4जुलाई25*प्राथमिक विद्यालय गोराजू में विद्यार्थियों ने निकाली जागरूकता रैली नामांकन के लिए किया प्रेरित*
कौशाम्बी4जुलाई25*सीएचसी सिराथू में पहली बार 02 मरीजों का सम्पूर्ण बच्चेदानी का किया गया सफलतापूर्वक आपरेशन*