कानपुर नगर27जुलाई24*विगत दिनों में थाना क्षेत्र कल्यानपुर व रावतपुर के अन्तर्गत हुयी लूट, छिनैती की घटनाओं के
दृष्टिगत श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नरेट कानपुर नगर द्वारा चलाये जा रहे “प्रभात प्रहरी”
अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 27.07.2024 को थाना कल्यानपुर व थाना रावतपुर पुलिस द्वारा
संयुक्त रूप से दलहन पुलिया पर चैकिंग के दौरान एक लोडर चालक सूरज उर्फ बसंत यादव पुत्र
रामदेव यादव निवासी ग्राम पीपलगाँव उर्फ साहपुर थाना एयरपोर्ट जिला प्रयागराज को 01 अदद
तमंचा 12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर एवं पीली धातु के 02 चैन के टुकड़ों के साथ
गिरफ्तार किया। अभियुक्त शातिर अपराधी हैं, जिसके द्वारा अपने अलग अलग साथियों के साथ
जनपद कानपुर, इलाहाबाद एवं कौशाम्बी में हत्या, लूट एवं रंगदारी के अपराध कारित किये गये हैं।
थाना क्षेत्र कल्यानपुर व थाना क्षेत्र रावतपुर के 02 चैन लूट की घटनाओं को अभियुक्त द्वारा कारित
करना स्वीकार किया गया है।
उक्त घटना के अनावरण हेतु “ऑपरेशन त्रिनेत्र” के अन्तर्गत लगाये गये सीसीटीवी कैमरों से भी अपराधी की पहचान हुयी है तथा बरामद लूट की चैनों को पीड़िताओं द्वारा पहचान की गयी है। अभियुक्त व उसके अन्य साथियों एवं आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रही है।
नाम पता अभियुक्त-
सूरज उर्फ बसंत यादव पुत्र रामदेव यादव निवासी ग्राम पीपलगाँव उर्फ साहपुर थाना एयरपोर्ट जिला प्रयागराज
बरामदगी विवरण-
1. 01 अदद तमंचा 12 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर।
2. 01 अदद मोबाइल फोन (रेडमी)
3. दो अदद पीली धातु चैन के टुकडे
4. एक अदद लोड़र UP74AT3667
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग