कानपुर नगर26फरवरी25*पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने खेरेश्वर मंदिर पहुंच परखी व्यवस्था
*_डीसीपी पश्चिम राजेश कुमार सिंह एडीसीपी व बिल्हौर एसीपी मौजूद रहे_*
कानपुर बिल्हौर शिवराजपुर खेरेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि पावन पर्व पर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रही।,पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम कर जगह जगह बैरिकेटिंग कर बड़े वाहनों को मंदिर से 2 किलोमीटर पहले ही रोक दिया था।,जिससे बड़े वाहनों की वजह से जाम की समस्या न हो।,लाखों भक्तों ने सुबह प्रातः से बम बम भोले के जयकारों से मंदिर गुंजायमान कर दिया।,गंगा तट पर पुलिस स्टीमर और गोताखोरों को तैनात किए थी जिससे किसी भी परिस्थिति से पुलिस निपट सके।,
थाना प्रभारी निरीक्षक अमान सिंह ने बताया कि महाशिवरात्रि पर पुलिस खेरेश्वर मंदिर से लेकर गंगा तट तक भारी पुलिस बल व पीएसी पुलिस तैनात थी।खेरेश्वर मंदिर निरीक्षण करने पहुंचे पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने भोलेनाथ के दर्शन कर पूजा अर्चना की।, मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे ओर सुरक्षा व्यवस्था को परखा था।,थाना प्रभारी निरीक्षक अमान सिंह के मुताबिक महाशिवरात्रि को शांति पूर्वक सुरक्षा व्यवस्था में लाखों भक्तों ने गंगा स्नान कर भोलेनाथ के दर्शन किए है।पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के जायजा लेने दौरान डीसीपी पश्चिम राजेश कुमार सिंह,एडीसीपी विजवेंद्र द्विवेदी,बिल्हौर एसीपी अमरनाथ यादव,साथ पुलिस बल मौजूद रहा।,
More Stories
रीवा12मार्च25*चोरी के आरोपी आटो चालक एवं उसके साथी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर भेजा जेल
हल्द्वानी12मार्च25*प्रेस क्लब की होली महोत्सव में जमकर थिरके पत्रकार
यूपीआजतक12मार्च25*हरियाणा के निगम चुनाव में दस में नौ पर बीजेपी का कब्जा*