कानपुर नगर25सितम्बर25*स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत आरोग्यधाम अस्पताल में आवश्यक सामग्री प्रदान की गई।
कानपुर नगर से मोनू सिंह की रिपोर्ट यूपीआजतक
भारत सरकार के स्वच्छता ही सेवा (17 सितंबर से 02 अक्टूबर) 2025 कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर ने आज श्री रामलला आरोग्यधाम अस्पताल में अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए बेडशीट, पिलो कवर, सैनिटाइज़र, साबुन सहित अन्य आवश्यक सामग्री प्रदान की।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व संस्थान की निदेशक महोदया, डॉ. सीमा परोहा ने किया। संस्थान की ओर से प्रोफेसर अशोक कुमार (कृषि रसायन विभाग), वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री बृजेश कुमार साहू, एवं मुख्य डिज़ाइनर श्री अखिलेश कुमार पाण्डेय, श्री सुनीत कपूर व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
अस्पताल की ओर से डॉ. रेखा अग्रवाल, डॉ. ऋचा निगम, डॉ. श्रुति प्रजापति और डॉ. सौरभ कुमार , श्री राकेश सिंह ने कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई।
डॉ. सीमा परोहा ने कहा :-
“स्वच्छता केवल अभियान नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की दिशा में सेवा का भाव है। राष्ट्रीय शर्करा संस्थान ऐसे सामाजिक कार्यक्रमों में सदैव अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा और आगे भी समाजहित में योगदान देता रहेगा।” संस्थान परिवार ने यह संकल्प व्यक्त किया कि “स्वच्छता ही सेवा है, और सेवा ही राष्ट्र निर्माण का आधार है।”
स्वच्छता ही सेवा (17 सितंबर से 02 अक्टूबर) 2025 कार्यक्रम को सफल बनाने मे श्री रामलला आरोग्यधाम अस्पताल के कर्मचारियो को उनके दिये गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
भवदीय
अखिलेश कुमार पाण्डेय
मुख्य अभिकल्पक
राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर
Mobile number 9984364957
More Stories
लखीमपुर खीरी28सितम्बर25*एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने नौरंगाबाद वृद्धा आश्रम का औचक निरीक्षण किया
बाँदा28सितम्बर25*अलोना पंप कैनाल परियोजना के पुनरुद्धार का मंत्री ने किया लोकार्पण, किसानों को किया समर्पित
अनूपपुर28सितम्बर25*पत्रकारों के आग्रह पर सांसद द्वारा किए गए फोन का रेलवे बोर्ड ने लिया संज्ञान।