कानपुर नगर24जुलाई24*बंगलादेशी महिला नाजमा को आज मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया।
दिनांक 21.07.2024 को बांग्लादेशी महिला नाजमा उर्फ पूजा पुत्री महफूज अली निवासी सूविला फातियाबाद, थाना देवीदार जनपद कुमिला बांग्लादेश उम्र करीब 20 वर्ष व उसकी सहयोगी रीना पत्नी भोला प्रसाद कश्यप निवासी 24,परगना थाना नहटी कोलकाता व ज्योति निषाद पत्नी विनय निवासी भोगल निजामुद्दीन थाना निजामुद्दीन नई दिल्ली की गिरफ्तारी उपरान्त थाना कल्यानपुर पर मु0अ0सं0 332/2024 धारा 14A विदेशी अधिनियम व 61(2) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया था। बांग्लादेशी महिला नाजमा उर्फ पूजा से पूछताछ में एक अन्य बांग्लादेशी महिला अखी उर्फ मधु का नाम प्रकाश में आया जो लखनऊ में अपनी पहचान छिपा कर रह रही है, उसी के सहयोग से ही नाजमा भारत आयी थी। उपरोक्त महिला को थाना कल्यानपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 24.07.2024 को कल्यानपुर
बिठूर रोड़ से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर उसने अपना पूरा नाम अखीमुन्शी उर्फ मधु सिंह पुत्री शाह आलम मुन्शी
निवासी फातियाबाद थाना देवीदार जिला कुमिला (बांग्लादेशी नागरिक) उम्र करीब 35 वर्ष बताया, जिसके पास भारत में
आने व रहने से सम्बन्धित कोई वैध अभिलेख (पासपोर्ट/वीजा) नहीं है। विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्ता को माननीय
न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है।
नाम पता अभियुक्ता-
1. अखीमुन्शी उर्फ मधु सिंह पुत्री शाह आलम मुन्शी निवासी फतियाबाद थाना देवीदर जिला कुमिला (बांग्लादेश) वर्तमान पता म0नं0 DS 806, सेक्टर D, LDA कालोनी, कानपुर रोड़ लखनऊ उम्र करीब 35 वर्ष
बरामदगी विवरण-
1. आधार कार्ड,
2. एसबीआई डेबिट कार्ड,
3. एसबीआई बैंक की पासबुक
4. एसबीआई बैंक की चैकबुक,
5. एक अदद पैन कार्ड
6. 03 अदद मोबाइल फोन
गिरफ्तार करने वाली टीम-
प्रदेश
1. श्री संजीव कुमार अपराध निरीक्षक कल्यानपुर कमिश्नरेट कानपुर नगर
2. म0उ0नि0 यूटी सुचि अग्रवाल थाना कल्यानपुर कमिश्नरेट कानपुर नगर
3. म0का0 1140 प्रीति थाना कल्यानपुर कमिश्नरेट कानपुर नगर
4. का0 2783 हैप्पी दत्त थाना कल्यानपुर कमिश्नरेट कानपुर नगर।
More Stories
बरेली08जुलाई25* असम से हेरोइन लेकर पहुंची लेडी तस्कर गिरफ्तार
08 जुलाई 2025* यूपीआजतक चैंनल पर 11:00 बजे की राज्य,देश, विदेश की ख़ास ख़बरें।
मथुरा 8 जुलाई 25 *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुड़िया पूर्णिमा मेला को संपन्न करने के लिए फ्लड पुलिस के द्वारा रिवर पेट्रोलिंग