कानपुर नगर24अक्टूबर* पनकी काशीराम कॉलोनी में दबंगों को नहीं है पुलिस का खौफ
काशीराम के दबंगों ने 23 तारीख लगभग 8:00 बजे एक पत्रकार महिला और उसकी दो बेटियों के साथ किया झगड़ा दबंगों का हौसला इस कदर बुलंद है घर पर बैठी महिला और उसकी दो नाबालिग बेटियों के साथ किया गाली गलौज और हाथापाई बेटियों की उम्र लगभग एक 12 साल एक 14 साल पत्रकार महिला ने 112 पर सूचना देकर पुलिस बुलाई मौके पर आई पुलिस समझा बुझा कर चली गई लेकिन दबंग नहीं माने पुलिस के जाते ही फिर 10 12 लड़के महिला पर हुए हावी और महिला को 12:00 बजे तक परेशान करते रहे गंदी गंदी गालियां देते रहे फिर महिला ने 112 डायल कर पुलिस बुलाई महिला को दबंगों ने पूरी रात परेशान किया दोबारा आई पुलिस 112 की चौकी में प्रार्थना पत्र देने की सलाह दी और कहा कि प्रार्थना पर और पूरी कार्रवाई होगी आश्वासन देकर चली गई लेकिन दबंगों का हौसला इस कदर बुलंद महिला को परेशान करते रहे रात भर गंदी गंदी गालियां देते हैं महिला ने गेट बंद कर अपने घर में सो गई सुबह फिर दबंगों का कहर जारी गली में दिखे फिर 8 10 लड़के महिला ने एप्लीकेशन लिखवा कर रतनपुर चौकी में दिया और कहा कि पत्रकार महिला ने प्रशासन से मांगी मदद हमारी और हमारी बेटियों की करें सुरक्षा पत्रकार रेशमा बेगम यूपी आज तक
More Stories
अयोध्या22दिसम्बर24*बिना नोटिस के घर पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर,आरोप
लखनऊ 22 दिसम्लबर २०२४ *खनऊ से सांसद केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 23 दिसंबर शाम को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेंगे।
कौशाम्बी 22 दिसम्बर २०२४ * यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें