कानपुर नगर22दिसम्बर23*कानपुर दर्शन सिटी टूर को शहर के जनमानस एवं विद्यार्थियों द्वारा अत्यंत पसंद किया जा रहा है l
मंडलायुक्त कानपुर अमित गुप्ता की अध्यक्षता में गठित पर्यटन विकास एवं प्रोत्साहन समिति द्वारा कानपुर स्मार्ट सिटी, पर्यटन विभाग एवं कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड के सहयोग से शुरू किए गए कानपुर दर्शन सिटी टूर को शहर के जनमानस एवं विद्यार्थियों द्वारा अत्यंत पसंद किया जा रहा है l
17 दिसंबर से शुरू की गई कानपुर दर्शन ग्रुप टूर में प्रतिदिन 50 से अधिक व्यक्ति पर्यटक के रूप में शहर के विभिन्न दार्शनिक स्थलों का भ्रमण कर रहे हैं आज ओंकारेश्वर विद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने ई-बस के द्वारा ग्रीन पार्क विजिटर गैलरी, कानपुर स्मार्ट सिटी का कमांड सेंटर, स्पोर्ट्स हब, बोट क्लब, पेशवा स्मारक, कानपुर संग्रहालय, कानपुर प्राणी उद्यान और बिठूर के ऐतिहासिक घाटों का भ्रमण किया l
भ्रमण के दौरान संस्कार मिश्रा, सिद्धि, रजत शर्मा और रजत अग्रवाल ने गाइड के रूप में शिक्षकों और विद्यार्थियों को हर दर्शनीय स्थल की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक जानकारी दी जिससे पर्यटकों में और रुचि पैदा हुई l
पर्यटन विकास एवं प्रोत्साहन समिति एवं कानपुर दर्शन के समन्वयक डॉ सुधांशु राय ने बताया कि कानपुर दर्शन वर्तमान में ग्रुप टूर के रूप में कानपुर के संभवत सभी पर्यटक स्थलों को समाहित किए हुए हैं और इसमें गाइड की सुविधा देने के साथ पर्यटकों और विशेष रूप से विद्यार्थियों को अत्यंत लुभा रहा है l उन्होंने बताया आगे के दिवसों के लिए बुकिंग हो चुकी है l
सामाजिक क्लब, डॉक्टर एवं शिक्षक के ग्रुप भी अत्यंत उत्साह के साथ अपने भ्रमण की इच्छा जाहिर कर रहे हैं l उन्होंने बताया कोई भी संस्था अपनी सुविधा अनुसार पर्यटक स्थलों को चिन्हित करते हुए कानपुर दर्शन की सेवाएं ले सकता है जिसमें विद्यार्थियों के समूह के लिए स्पेशल डिस्काउंट भी रखा गया है l
कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड अपने प्रतिनिधियों के द्वारा कानपुर दर्शन सिटी टूर को और आकर्षक बनाने की तैयारी कर रहा है जिसमें ऑनलाइन बुकिंग और बाहर के पर्यटकों को आकर्षित करने की योजना बना रहा है l
जिला प्रशासन के इस प्रयास कानपुर दर्शन के संपर्क नंबर 9429525900 पर कोई भी संस्था सिटी टूर से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकती है
More Stories
दिल्ली09अगस्त25* दिल्ली एक बार फिर जल मगन हुई
हरिद्वार9अगस्त25*बहावलपुर भवन ट्रस्ट के ट्रस्टियों में देखने को मिलता है भगवत प्रेम का अनूठा संगम।
लखनऊ09अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……..*