कानपुर नगर21फरवरी25*नेपाली मजदूर का फांसी लगाकर दी जान
कानपुर।बिल्हौर — कस्बे के बाहर खेत में खड़े पेड़ में शुक्रवार को नेपाल के रहने एक मजदूर का शव फांसी पर लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की। सूचना पाकर पहुंचे साथी मजदूर युवक के द्वारा आत्महत्या करने की बात कही।
कस्बे के उत्तरी छोर पर नवनिर्माणाधीन कोतवाली के निकट बिल्हौर चेयर इखलाक खां के खेत में खड़े आम के पेड़ में शुक्रवार सुबह एक युवक का फांसी पर शव लटका देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली ने घटना की जांच पड़ताल शुरू की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे नेपाल के कपिलवस्तु जनपद के बुद्ध भूमि नगर निवासी शेर बहादुर ने शव की पहचान नेपाल के अर्धखाची जनपद के काठे रोला गंगानगर निवासी बसंत नेपाली पुत्र धन बहादुर नेपाली के रूप में की। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वह और उनके साथी बिल्हौर के अकाउंट रोड स्थित राधा कृष्ण कोल्ड स्टोरेज में मजदूरी करते हैं। उनके साथी बसंत नेपाली रात में लगभग 2 बजे बिना बताए वहां से निकल गया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना प्रभारी अशोक कुमार सरोज के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्यवाही की जाएगी।
More Stories
कानपुर देहात 03 सितंबर 2025*जिला सेवायोजन कार्यालय में 06 सितंबर को रोजगार मेले का होगा आयोजन, उठाएं लाभ*
लखीमपुर3सितम्बर25*नगरपालिका बोर्ड की बैठक हुई
सहारनपुर3सितम्बर25*थाना गागलहेडी प्रभारी एवम थाना बेहट प्रभारियों की बडी कार्रवाई*