कानपुर नगर21अप्रैल24*भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी ने बाबा आनंदेश्वर परमट मंदिर के दर्शन करके जनसभा को संबोधित किया।
कानपुर में लोकसभा चुनाव के बीजेपी संसदीय प्रत्याशी रमेश अवस्थी ने शनिवार को बाबा आनंदेश्वर परमट मंदिर के दर्शन करके जनसभा को संबोधित किया इस दौरान उनके इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी सम्मिलित हुए वही बड़ी संख्या में अपने दल के नेताओं के साथ जूलुस निकालने के बाद रमेश अवस्थी कानपुर के कलेक्ट्रेट में नामांकन कराने पहुंचे
इसी दौरान नामांकन का पर्चा भरने के लिए पुलिस और भाजपाईयों में कहा सुनी हो गयी दरअसल जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार नामांकन कक्ष में प्रत्याशी को मिलाकर पांच लोगों की जाने की अनुमति थी लेकिन विधायक सुरेंद्र मैथानी के अंदर जाने को लेकर भाजपाई पुलिस से काफी देर अड़े रहे लेकिन सुरेंद्र मैथानी ने खुद न जाने का निर्णय लिया।
वही रमेश अवस्थी के साथ नामांकन के लिए क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल,सलिल विश्नोई, महेश त्रिवेदी और उनके अधिवक्ता साथ मे नामांकन कक्ष पहुंचे
मीडिया से बातचीत करते हुए रमेश अवस्थी ने कहा कि चुनाव एक तरफा होगा और इस बार फिर से संसदीय सीट पर कानपुर में कमल ही खिलेगा भारत के पीएम ने विकसित भारत का जो सपना देखा है वो पूरा होगा जीत के बाद कानपुर के जितने भी विकास कार्य रूके हुए हैं उनको पूरा कराया सबसे पहला लक्ष्य होगा।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।