कानपुर नगर21अगस्त25*विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गज विषय विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर में दि. 21.8.2025 से 22.8.2025 तक राष्ट्रीय शर्करा संस्थान कानपुर की साइंटिफिक सोसाइटी द्वारा “शर्करा सौध” में संस्थान द्वारा संचालित विविध पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास, प्रायोगिक ज्ञान में अभिवृद्धि तथा औद्योगिक कौशल को परिमार्जित कर ज्ञान बढ़ाने हेतु विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गज विषय विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान की निदेशक, प्रो.सीमा परोहा द्वारा मां सरस्वती को दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया गया।
विद्वान अतिथि वक्ताओं का स्वागत करते हुये प्रो.सीमा परोहा ने कहा कि यह व्याख्यानमाला संस्थान में अध्ययनरत शर्करा प्रौद्योगिकी, शर्करा अभियांत्रिकी, अल्कोहल प्रौद्योगिकी एवं शर्करा अभियांत्रिकी प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों हेतु खासतौर से आयोजित की गई है। विभिन्न क्षेत्र के अतिथि विद्वान वक्ताओं द्वारा दिया गया व्य़ाख्यान निश्चित रूप से छात्रों के लिये अत्यधिक उपयोगी होगा। इनका अपने व्यावहारिक कार्यों में अनुसरण कर छात्र अपने कौशल एवं ज्ञान में वृद्धि कर सकेंगे। वक्ताओं का विषय में सुदीर्घकालीन अनुभव एवं पुस्तकों से अर्जित ज्ञान अमूल्य है, जिसका लाभ विद्यार्थी उठा सकेगें।
आयोजित व्याख्यान में श्री डी.एस.व्ही.एस. रेड्डी, महाप्रबंधक (इंजीनियरिंग), त्रिवेणी इंजीनियरिंग एवं इंडस्ट्रीज लि., देवबंद ने “बढ़ी हुई मिलिंग दक्षता के लिए गन्ना तैयारी का अनुकूलन” एवं श्री आशीष शुक्ला, सहायक महाप्रबंधक (एचआर), दौराला शुगर वर्क्स, दौराला (डीसीएम श्रीराम इंडस्ट्रीज लिमिटेड की एक इकाई) ने “प्रमुख मानव संसाधन कार्यों और जिम्मेदारियों का अवलोकन” विषय पर सारगर्भित व्याख्यान दिया।
कार्यक्रम के संयोजक श्री संजय चौहान, सहायक आचार्य शर्करा अभियांत्रिकी ने कहा कि कार्यक्रम के आयोजन में इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि विद्यार्थियों के मन मे उठ रहे प्रश्नों का समाधान किया जाय। सह संयोजक श्री महेन्द्र कुमार यादव, कनिष्ठ तकनीकी अधिकारी (शर्करा प्रौद्योगिकी) ने कहा कि निदेशक महोदया द्वारा आरंभ किया गया यह सार्थक प्रयास अब निरंतर जारी रहेगा।
( अखिलेश कुमार पाण्डेय )
मुख्य अभिकल्पक
मो. 9984364957

More Stories
अयोध्या 18/11/25*उपमुख्यमंत्री से देवगांव अस्पताल में बुनियादी सुविधाएं बढ़ाये जाने की मांग।*
अयोध्या 18/11/25*राममंदिर पर बटन दबते ही 10 सेकेंड में फहराएगी ध्वजाः 3km दूर से दिखेगी
अयोध्या 18/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या किया कुछ महत्वपूर्ण खबरें