कानपुर नगर18मार्च24*अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में 01 अभियुक्त गिरफ्तार।
श्रीमान् पुलिस आयुक्त महोदय कानपुर नगर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस उपायुक्त पश्चिम महोदय व श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम महोदय के निर्देशन मे एवं श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त पनकी कमिश्नरेट के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना पनकी कानपुर नगर के नेतृत्व में पनकी पुलिस फोर्स उ0नि0 मुजम्मिल हुसैन व का0 2060 जयप्रकाश द्वारा दि० 18.03.2024 को अभियुक्त ओमजी श्रीवास्तव पुत्र मनोज श्रीवास्तव नि० सरायमीता (किरायेदार कुलदीप ठाकुर के मकान में) पनकी थाना पनकी कानपुर नगर उम्र करीब 22 वर्ष को 19 अदद देशी शराब क्वार्टर मस्तीह ब्राण्ड नाजायज रखने के कृत्य में घटनास्थल पाटनी पार्क के पीछे रेलवे लाइन के किनारे से हिरासत में लिया गया। अभि० उपरोक्त के इस कृत्य के संबंध में थाना पनकी पर मु०अ०सं० 115/2024 घारा 60 आब ० अधि० पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
More Stories
गाजियाबाद9जुलाई25*468 करोड़ से चमकेगा गाजियाबाद शहर, आम लोगों को मिलेगी बड़ी राहत*
वाराणसी9जुलाई25*” मां के नाम रोपे पौधे, देखभाल का लिया संकल्प “
वाराणसी9जुलाई25*वाराणसी में दो सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर,