August 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर18अक्टूबर23*काफी पीने को लेकर युवक को आधा दर्जन लोगों ने मारपीट कर किया मरणसन्न।

कानपुर नगर18अक्टूबर23*काफी पीने को लेकर युवक को आधा दर्जन लोगों ने मारपीट कर किया मरणसन्न।

कानपुर नगर18अक्टूबर23*काफी पीने को लेकर युवक को आधा दर्जन लोगों ने मारपीट कर किया मरणसन्न।

*बाबूपुरवा थाना क्षेत्र में काफी की दुकान पर काफी पीने को लेकर युवक को आधा दर्जन लोगों ने मारपीट कर मरणसन कर दिया मौके पर बेहोश पड़े युवक को मोहल्ले वालों ने किसी तरह बाबू पुरवा थाने ले गए*

 

कानपुर नगर के बाबूपुरवा थाने में युवक को केपीएम अस्पताल भेजा गया केपीएम अस्पताल में युवक का उपचार व डॉक्टरी परीक्षण हुआ इतनी बड़ी गंभीर घटना होने के बाद भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं किया आपको बता दें मकान नंबर 130/346 बाबू पुरवा खटकाना निवासी सरफराज उर्फ बाबू पुत्र शेर अली अजीतगंज कॉलोनी स्थित काफी की दुकान पर काफी पी रहा था उसी समय अजीजगंज के रहने वाले सैफ गांधी जीशान आदिल सिकंदर जुगनू दो अन्य साथियों के साथ काफी लेने में कहा सुनी हो गई उपरोक्त लोगों ने गाली गलौज करते हुए लात घुसो बेल्टों से बुरी तरह सरफराज उर्फ बाबू को मारने पीटने लगे जिससे वह जमीन पर गिर कर बेहोश हो गया बेहोश होने के बाद भी आरोपियों ने बुरी तरह पीटा किसी व्यक्ति ने पुलिस से 112 पर सूचना दिया मौके पर पुलिस फोर्स पहुंचा परंतु आरोपी भाग गए बेहोशी की हालत में सरफराज उर्फ को बाबूपुरवा थाने लेकर गए जहां पर पुलिस ने केपीएम भेज दिया के पीएम में डॉक्टर ने उपचार किया और डाक्टरी परीक्षण किया इतनी बड़ी गंभीर घटना होने के बाद भी पुलिस ने एफ आई आर दर्ज नहीं की ।

Taza Khabar