कानपुर नगर17सितम्बर25*परिवार परामर्श केंद्र पर काफी समय से चले आ रहे विवाद के बाद एक हुए पति पत्नी।
कानपुर नगर*दिनांक 17 /09/ 25 को श्रीमती जमुना देवी पुत्री स्वर्गीय राजेंद्र निवासी विजयनगर थाना काकादेव कानपुर नगर ने थाना आकर सूचना किया कि मेरे पति जितेन्द्र कुमार पुत्र रमेश चंद्र निवासी कोड थाना जहानाबाद जिला फतेहपुर घरेलू बातों को लेकर मारपीट व झगड़ा करते हैं तथा आवेदिका अपने माता-पिता के यहां काफी दिन से रह रही थी जिस पर श्रीमान एसीपी स्वरूप नगर व प्रभारी निरीक्षक काकादेव श्री राजेश कुमार शर्मा व अतिरिक्त निरीक्षक श्री उदयवीर सिंह के मार्गदर्शन पर परिवार परामर्श कमेटी प्रभारी वरिष्ठ उप निरीक्षक शिवकरन वर्मा थाना काकादेव व श्रीमती शगुन खट्टर काउंसलर थाना काकादेव व महिला गार्ड संध्या द्वारा उपरोक्त पीडिता और विपक्षी उसके पति को काफी समझाया गया समझने के बाद दोनों पक्ष पुनः एक साथ रहने को तैयार हो गए और दोनों खुशी-खुशी से थाना काका देव पुलिस की प्रशंसा करते हुए अपने घर पुनः नया जीवन व्यतीत करने के लिए अपने घर चले गए इस प्रकार दोनों परिवार को अदालती कार्यवाही व बर्बाद होने से बचाया गया
More Stories
कुरुक्षेत्र27सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन घासीराम नैन का तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर कुरुक्षेत्र में।
मथुरा 27 सितंबर 2025*भाजपा महानगर द्वारा दिव्यांगजनों को 116 सहायक उपकरण वितरित*
लखनऊ27सितम्बर25*जब पुलिस का घर ही सुरक्षित नहीं है तो आम शहरी का क्या हाल होगा