कानपुर नगर17अप्रैल24*लव मैरिज करने के बाद नशेबाज पति ने चाकू से गोदकर की हत्या*
कानपुर नगर कमिश्नरेट पुलिस थाना पनकी के चौकी क्षेत्र पनकी धाम चौकी के अंतर्गत कटरा में किराए के मकान में रहने वाले शिवा नाम के युवक ने पत्नी गुंजन गौतम की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी । सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामला है पनकी धाम चौकी क्षेत्र कटरा के निवासी कामता राजपूत के मकान में मूलरूप से रायबरेली का रहने वाला शिवा का प्रेम संबंध गुंजन गौतम के साथ हो गया था जो धीरे-धीरे मधुर संबंध बन गए शिवा और गुंजन दोनों एक ही मकान में किराए पर रहते थे बात आगे तक बढ़ गई लोगों को जानकारी होने पर दोनों के द्वारा आर्य समाज से 13 फरवरी 2024 को शादी रचा ली गई। इसके बाद दोनों अपनी मेहनत मजदूरी कर जीवन यापन करने लगे गुंजन गौतम का विवाह 7 साल पूर्व महेंद्र के साथ हुआ था परंतु रिश्ता न बनने के कारण दोनों में संबंध टूट गए और वह किराए पर रहकर मेहनत मजदूरी करके अपना जीवन गुर्जर रही थी इसी दौरान किराए पर रहने वाले शिवा मूल रूप से रायबरेली का रहने वाला था जो वह पनकी पावर हाउस निर्माणाधीन में वेल्डिंग का काम कर रहा था ।गुंजन के साथ आर्य समाज से शादी होने के कुछ दिन बाद आपस में अक्सर मारपीट होने लगी । जिसका विवाद बढ़ जाने के कारण मकान मालिक द्वारा एक सप्ताह पूर्व दोनों में आपसी समझौता करा दिया गया था । उसके बदले में ₹10000 शादी के खर्च होने पर पत्नी गुंजन ने अदा कर दिए थे और आपस में दोनों एक दूसरे से दूर रहने की कसम खाई गई । लेकिन शिवा ने अपने मन में ठान लिया कि यदि यह मेरी नहीं है तो किसी की नहीं रहने दूंगा शिवा नशे का आदि होने के कारण गुंजन ने संबंध विच्छेद कर लिया था । इसी बात को लेकर उसके मन में दिन-रात उसे खत्म करने की कसम खा ली थी । गुंजन गौतम कालका भवन अरमापुर थाना क्षेत्र में मजदूरी करती थी । जो कल दिन में वापस घर आई इसके बाद उसे किसी ने नहीं देखा और देर शाम तक दरवाजे पर ताला लटका रहा बगल के कमरे में किराए पर रहने वाली शिल्पी शुक्ला ने बताया कि जब हम ड्यूटी से वापस आए तो देखा कि दरवाजे पर ताला लटका मिला तो मैंने सोचा की कहीं बाजार करने चली गई होगी । शाम तक कोई नहीं नजर आया तो किसी प्रकार की कोई हरकत नहीं हुई लेकिन आज सुबह मकान मालिक कामता राजपूत के पास फोन के जरिए सूचना दी गई की मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है और अब मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं इतना कहते ही लोगों ने जब उसे देखा तो अंदर से खून निकल रहा था । तत्काल पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो पत्नी गुंजन गौतम के शरीर में कई घाव दिखाई दिए खून से लटपट पड़ी थी तत्काल पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया वहीं गुंजन के परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया । तो उसकी मां मंजू देवी ने बताया कि मेरी छोटी बिटिया गुंजन गौतम है इसके अलावा दो बहने ज्योति और कंचन है कोई बेटा नहीं है मैं बीमारी से परेशान रहती हूं रतनपुर के नीम चौराहा के पास रहकर अपना जीवन यापन कर रही हूँ। अपनी पत्नी गुंजन के साथ किराए पर रहता था ।24 घण्टे से भी ज्यादा का समय हो चुका था और उसके कमरे में बाहर से ताला लगा हुआ था किसी तरह की कोई आहत न होने पर मकान मालिक द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी मौके पर पहुची पुलिस ने जब कमरे का ताला तोड़ा तो पाया शिवा की पत्नी का शव जमीन पर पड़ा हुआ था और मौके से शिवा भी फरार है फिलहाल मृतका की माँ की शिकायत के आधार मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है। थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि घटना कल शाम की है पति शिव नशे का लती था जो नशे में होकर अक्सर मारपीट करता था । जिसका विवाद कुछ दिन पूर्व होने पर मकान मालिक कामता राजपूत के द्वारा आपसी समझौता करा दिया गया था । यह हत्या नशे की हालत में होकर चाकू से गोदकर की गई है । जिसका मामला दर्ज कर शीघ्र ही गिरफ्तारी की जाएगी।
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*