कानपुर नगर16अप्रैल24*दिन दहाड़े घर के बाहर से बकरा चोरी सीसीटीवी में कैद हुए चोर
कानपुर बिल्हौर शिवराजपुर क्षेत्र के दरिया नेवादा गांव में घर के बाहर बंधे एक बकरे को चोरों ने निशाना बनाते हुए खोलकर बाइक से लेकर फरार हो गए सारी घटना गांव समीप स्थिति दरिया नेवादा टोल प्लाजा के सीसीटीवी में कैद हो गई
मंगलवार को दरिया नेवादा गांव निवासी शाहिल ने बताया की घर के बाहर उनका बकरा बंधा था रोजाना की भाती वह चारा खिलाकर घर के बाहर बांध देते थे दोपहर गुजरने से पहले अज्ञात चोरों ने बकरे को निशाना बना लिया शून शान पाकर चोरों ने बाइक पर बकरे को रखकर रफू चक्कर हो गए उधर दोपहर वक्त घर के लोगो ने बाहर जाकर देखा तो जिस जगह बकरे को बांधा था उस जगह वह नही मिला आस पास पड़ोसियों से जानकारी करने पर कोई सुराग न लगने से किसान भयभीत हो उठा और पास के ही टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में निगरानी से देख गया तो दो यावक पैसन बाईक से बिना नंबर प्लेट में लादकर जाते दिखे किंतु दोनो की पहचान नहीं हो सकी हालांकि किसान ने पुलिस को सूचना दी है उधर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश में जुट गई है
More Stories
लखनऊ13अक्टूबर25*InvestUP की शासी निकाय की पहली बैठक में प्रदेश के औद्योगिक निवेश ढांचे को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए।
मुजफ्फरनगर13अक्टूबर25*दिल्ली में SSP संजय कुमार वर्मा को राष्ट्रीय सम्मान
नई दिल्ली13अक्टूबर25*अब बिना डॉक्यूमेंट जमा किए निकाल सकेंगे PF से पूरा पैसा, EPFO ने किया बड़ा ऐलान..!*