कानपुर नगर16अगस्त24*अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 01 अभियुक्त गिरफ्तार
श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नरेट कानपुर नगर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस उपायुक्त पश्चिम महोदय कमिश्नरेट कानपुर नगर, श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम महोदय कमिश्नरेट कानपुर नगर व श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त कल्यानपुर कमिश्नरेट कानपुर नगर के कुशल नेतृत्व व मार्ग दर्शन में प्रभारी निरीक्षक कल्यानपुर द्वारा गठित टीम ने दबिश देकर थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 365/2024 धारा 318(4)/336(3)/338/340(2)/61(2) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्त आशीष राय पुत्र रविशंकर राय निवासी म0नं0 82/11, ब्लाक-9, गोविन्दनगर, थाना गोविन्दनगर, जनपद कानपुर नगर को दिनांक 16.08.2024 को सिलेन्डर चौराहे से दलहन पुलिया के बीच में दलहन संस्थान के खेतों के लिए जाने वाले गेट के पास से गिरफ्तार किया गया।
विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष कोर्ट कानपुर नगर भेजा जा रहा है। अपराध का संक्षिप्त विवरण अभियुक्त आशीष राय द्वारा विश्वविद्यालय में कार्यरत कर्मचारियों से साठ गांठ कर धन कमाने के लिए अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के अंक पत्र में छेड़छाड़ कर अंक बढाकर उन्हें उत्तीर्ण करने का अपराध किया जाता है। मुकदमा उपरोक्त में इस गिरोह में शामिल 02 अभियुक्तगण जगदीश पाल व शिवकुमार श्रीवास्तव को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उक्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र में फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह में सम्मिलित अन्य व्यक्तियों के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।
नाम पता अभियुक्त-
आशीष राय पुत्र रविशंकर राय निवासी म0नं0 82/11, ब्लाक-9, गोविन्दनगर, थाना गोविन्दनगर, जनपद कानपुर नगर
आपराधिक इतिहास अभियुक्त-
1. 365/2024 धारा 318(4)/336(3)/338/340(2)/61 (2) बीएनएस थाना कानपुर नगर कल्यानपुर
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. उ0नि0 विनीत कुमार थाना कल्यानपुर कमिश्ररेट कानपुर नगर
2. का0 2534 श्रीओम शर्मा थाना कल्यानपुर कमिश्नरेट कानपुर नगर
3. का0 5292 योगेश कुमार थाना कल्यानपुर कमिश्नरेट कानपुर नगर
More Stories
लखनऊ07जुलाई25*हाले भ्रष्टाचार ऊर्जा विभाग
*चण्डीगढ़07जुलाई25* बाबा लखीशाह बंजारा का 540वां प्रकाश दिवस*
लखनऊ07जुलाई25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आज लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री