November 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर15सितम्बर25*आज बढ़ती महंगाई और वोट चोरी को लेकर विरोध प्रदर्शन, वोट चोर गद्दी छोड़

कानपुर नगर15सितम्बर25*आज बढ़ती महंगाई और वोट चोरी को लेकर विरोध प्रदर्शन, वोट चोर गद्दी छोड़

कानपुर नगर15सितम्बर25*आज बढ़ती महंगाई और वोट चोरी को लेकर विरोध प्रदर्शन, वोट चोर गद्दी छोड़

पुलिस के दम पर यह सरकार नहीं चलेगी नहीं चलेगी

कानपुर नगर से राजेन्द्र कुमार की रिपोर्ट यूपीआजतक

कानपुर नगर*आज बिल्हौर विधानसभा की सपा प्रत्याशी श्री मती रचना सिंह गौतम ने किसानों की फसल आलू की सही कीमत न मिलने तथा किसानों को यूरिया खाद की किल्ल्त को लेकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोला सपा नेत्री ने कहा कि हमारे क्षेत्र मे किसान आलू की फसल पर निर्भर है लेकिन भाजपा सरकार जो किसानों की आय दोगुनी की बात कहती है लेकिन सरकार किसानों की आलू की सही कीमत नहीं दिला पा रही है आलू की फसल के सही दाम न मिलने के कारण किसानों की लागत तक नहीं निकल पा रही है जिससे किसानों मे काफ़ी आक्रोश है सपा नेत्री ने कहा कि किसानों के आलू की फसल बोने का समय आ गया है लेकिन सरकार की नाकामी के कारण डीएपी तथा यूरिया की खाद नहीं मिल पा रही जिससे किसानों की फसल लेट हो रही है भाजपा सरकार किसानों के लिए कहती तो बहुत कुछ है लेकिन किसानों के लिए करती कुछ नहीं है सपा नेत्री ने कहा इस सरकार मे किसान सबसे ज्यादा परेशान है क्यूंकि किसान को न आलू के उचित दाम मिल पा रहे और न फसल बोनके लिए खाद मिल पा रही आने बाले 2027 मे किसान ऐसी भृष्ट सरकार को उखाड़ फेकेगी और समाजवादी पार्टी की सरकार पुनः बनाएंगी।