कानपुर ब्रेकिंग
कानपुर नगर15फरवरी* पुष्पा फिल्म देखकर चंदन तस्करी का लिया आइडिया,
तस्करी में हौंडा सिटी कार का करते थे इस्तेमाल
चंदन की तस्करी करने वाले गैंग के दो सदस्यों को कमिश्नरेट पुलिस ने गिरफ्तार किया है,, अभियुक्तों के पास से बड़ी मात्रा में चंदन की लकड़ी के छोटे और बड़े पीस बरामद हुए हैं,, जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 50 लाख रुपए कीमत बताई जा रही,,, चंदन की तस्करी में होंडा सिटी कार का इस्तेमाल किया जाता था,, चंदन तस्करी का आईडिया इन अभियुक्तों ने फिल्म पुष्पा को देख कर लिया था,,,
अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि चंदन तस्कर मध्य प्रदेश के रीवा जिले से चंदन की तस्करी करके कन्नौज ले जाकर बेचने का काम करते हैं,, तस्करी में यह लोग लग्जरी गाड़ी हौंडा सिटी का इस्तेमाल करते थे,,, सूचना के आधार पर महाराज पुलिस और क्राइम ब्रांच द्वारा कार्रवाई करके कन्नौज निवासी अनिल सिंह और अमित कुमार जोशी को गिरफ्तार किया गया है,,,।
बाइट : अशोक कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त
More Stories
जयपुर29सितम्बर25* “एसकेजे ज्वेलर्स डांडिया महारास 2025” की हुई धमाकेदार शुरुआत।
कुरुक्षेत्र29सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन नैन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिवर के पहले दिन किसानों की समस्याओं पर गहन चिंतन मंथन किया l
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर25*कस्बा थाना महावीर चौक स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया