October 27, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर15दिसम्बर2022*गरीब छात्राओं के साइकिल व लैम्प पाकर चेहरे खिले, किया थैंक यू*

कानपुर नगर15दिसम्बर2022*गरीब छात्राओं के साइकिल व लैम्प पाकर चेहरे खिले, किया थैंक यू*

कानपुर नगर15दिसम्बर2022*गरीब छात्राओं के साइकिल व लैम्प पाकर चेहरे खिले, किया थैंक यू*

कानपुर महानगर पनकी में नव निर्माणाधीन विद्युत परियोजना 660 मेगा वॉट में कल्याणकारी योजनाओं के सी एस आर फंड के अंतर्गत कानपुर जिला अधिकारी के द्वारा अनुमोदित सूची को क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि द्वारा वितरण कार्यक्रम में आज पनकी पावर हाउस परियोजना के महाप्रबंधक आर पी सक्सेना द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया साइकिल वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत क्षेत्र के गरीब छात्राओं को साइकिल देने का कार्यक्रम रखा गया । जिसमें लगभग 70 छात्राओं को साइकिल प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया। सी एस आर समिति संयोजक अतुल कुमार राय ने बताया कि कार्यक्रम मे क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र मैथानी, नीलिमा कटियार, एमएलसी अरुण पाठक के सहयोग से गरीब छात्राओं को साइकिल देने के साथ-साथ उन्हें पढ़ाई करने में सुविधा प्रदान करने हेतु सोलर स्टडी लैंप, एलईडी बल्ब भी वितरण किए गए। इसके अलावा उन्हें आश्वस्त किया गया कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के सहयोग से चलाई जा रही जन कल्याण योजना के अंतर्गत आप लोगों को आगे भी इसका लाभ प्रदान किया जाएगा छात्राओं ने साइकिल, सोलर स्टडी लैंप व एलईडी बल्ब पाकर खुशी की लहर दौड़ी । और पनकी पावर हाउस के महाप्रबंधक को किया थैंक यू उन्हें ऐसी सुविधा कभी नहीं दी गई । क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के अलावा संभ्रांत लोगों द्वारा इस योजना को सराहा गया साथ ही इसमें आगे भी लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया l

इस मौके पर प्रमुख रूप से अधीक्षण अभियंता देवेंद्र कुमार, तारिक़ इमाम, राम कुमार, अधिशासी अभियंता बैभव त्रिपाठी,नवीन चौधरी संभ्रांत लोगों में रमाकांत मिश्रा,जय गोविंद शुक्ला, गुड्डू अवस्थी आदि लोग उपस्थित रहे।

Taza Khabar