कानपुर नगर15अक्टूबर*महारामनवमी के अवसर पर अरमापुर इस्टेट में भव्य दुर्गा पूजा संपन्न हुई।
कोरोना प्रोटोकॉल के अंतर्गत महारामनवमी के अवसर पर अरमापुर इस्टेट में भव्य दुर्गा पूजा संपन्न हुई।
शारदीय नवरात्रि की नवमी पर बृहस्पतिवार को मां सिद्धिदात्री की पूजा की गई। भक्तों ने मां की आराधना कर सुख सौभाग्य की कामना की परिवार की खुशहाली व अखंड सौभाग्यवती का वरदान देने की प्रार्थना की मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ी देवी जागरण व भंडारे की धूम मची नवरात्र के महानवमी को घर-घर सुबह से भक्ति में माहौल हो गया नवमी के दिन सुबह मां की स्तुति के बाद लोग मंदिरों में वा शाम को पंडालों में मां के दर्शन को निकले अरमापुर स्थित मां दुर्गा के पंडाल में शाम को भक्त पहुंचे भक्तों ने मां की स्तुति की।
पंडाल में मुख्य अतिथि एसीपी संतोष सिंह का प्रसाद और सम्मान देकर सम्मानित किया गया।
More Stories
लखनऊ17अगस्त25*‘पिता की बदौलत नहीं, माफिया से लड़कर बनी विधायक’, पूजा पाल ने रागिनी सोनकर पर किया पलटवार*
उत्तर प्रदेश 17अगस्त25*के फर्रुखाबाद जिला में गंगा नदी में गंभीर बाढ़ की स्थिति है, गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
अयोध्या17अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या कीकुछ महत्वपूर्ण खबरे…