कानपुर नगर15अक्टूबर23* हिरामनपुरवा चौकी इंचार्ज व भाजपा अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष का मानवीय चेहरा सामने आया।
कानपुर नगर से हमीद हसन की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक।
थाना बेकनगंज अंतर्गत एक अज्ञात लावारिस भिक्षावृत्ति कर जीवन यापन करने वाले व्यक्ति की मृत्यु हो गयी। इस लावारिस व्यक्ति की मृत्यु पर बेकनगंज थाना अंतर्गत हीरामन चौकी इंचार्ज मतीन खान की मानवता मिशाल के रूप में सामने आयी।
चौकी इंचार्ज हीरामनपुरवा मतीन खान जी ने स्वयम तन मन धन से उसका अंतिम संस्कार करने का संकल्प लेकर एक मिशाल कायम की।
वही भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष मो0 रईस बापू ने भी अपना आर्थिक सहयोग देकर इस अज्ञात लावारिस व्यक्ति की अंतिम क्रिया करवाने हेतु संकल्प लिया।
जिला उपाध्यक्ष मो0 रईस बापू के साथ मो0 महबूब आलम, हाजी फजलुर्रहमान, शाहिद मंसूरी, मो0 सलीम मंसूरी, जावेद कोरैसी आदि लोग उपस्थित रहे।
More Stories
पूर्णियां बिहार 12 अगस्त 25* अंचल रुपौली में गंगा नदी के बैक वटर से निचले हिस्से में पानी फैल जाने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग एवं सतर्क है।
गाजीपुर12अगस्त25*पी.जी. कॉलेज, गाजीपुर में प्रवेश का सुनहरा अवसर
नई दिल्ली12अगस्त25*युवा शक्ति राष्ट्र हित सर्वोपरि राष्ट्र शक्ति*