कानपुर नगर14फरवरी25*ई रिक्शा में भिड़ी अर्टिगा कार एक की मौत
कानपुर बिठूर थाना क्षेत्र के कानपुर अलीगढ़ हाइवे मंधना ओवर ब्रिज पर दर्दनाक सड़क हादसा होने से एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई।
शुक्रवार सुबह ई-रिक्शा और मारुती अर्टिगा कार के बीच जोरदार टक्कर होने से ई-रिक्शा में सवार शिवराजपुर थाना क्षेत्र के भानपुर गांव निवासी 60 वर्षीय मुन्नी लाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ई-रिक्शा चला रहे लालू और सुमित गंभीर रूप से घायल हो गए। कार में सवार महिलाएं और ड्राइवर भी घायल हुए,घायलों को कल्याणपुर प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मृतक मुन्नी लाल को हैलेट अस्पताल भेज दिया गया है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई

More Stories
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*
मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..
कोतवाली 19 जनवरी 26 * नगला प्रेमी में 4 लोगो के मर्डर से मचा हड़कम। ..