कानपुर नगर13फरवरी24*यातायात सड़क सुरक्षा समिति की बैठक डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
कानपुर नगर से मोनू सिंह कुशवाह की रिपोर्ट यूपीआजतक
जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह जी की अध्यक्षता में आज सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में गत बैठक में लिये गये निर्णयों के सापेक्ष कृत कार्यवाहियों की समीक्षा एवं राज्य स्तरीय लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ) की एक्शन टेकेन रिपोर्ट पर परिचर्चा हुई।
जिलाधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों को निम्नलिखित निर्देश दिये गयेः-
1. चकेरी एअरपोर्ट सम्पर्क के प्रारम्भ में स्थित कट को बन्द कर लगभग 200 मीटर आगे कट बनाया जाए।
2. सभी राष्ट्रीय मार्गो पर सड़क सुरक्षा सम्बन्धित पर्याप्त साइनेज बोर्ड लगाये जाए।
3. अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड-2, लो०नि०वि०, कानपुर नगर को मंधना-गंगा बैराज मार्ग में लाइटिंग की व्यवस्था का अतिरिक्त प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।
4. बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को स्कूलों / कालेजों के विद्यार्थियों के मध्य निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित कराकर, सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित नियमों का पालन कराने हेतु जागरूकता अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये।
5. कानपुर-हमीरपुर-सागर मार्ग पर पतारा आबादी भाग में पैदल फुटओवरब्रिज बनाये जाने के निर्देश दिये गये।
6. नगर आयुक्त, नगर निगम, कानपुर नगर को निर्देशित किया गया कि शहर के विभिन्न मार्गों पर लगाये गये अवैध विज्ञापन बोर्डों को एक व्यापक अभियान चलाकर हटाने की कार्यवाही करें तथा अवैध विज्ञापन बोडों लगाने वालों के विरूद्ध जुर्माने लगाकर उनसे वसूली की कार्यवाही सुनिश्चित करायें।
7. मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह जनपद में 108 टोल फ्री नम्बर की एम्बुलेंस की अद्यतन स्थित एवं सर्वाधिक दुर्घटना वाले स्थलों पर 5 मिनट में एम्बुलेंस पहुंचने की व्यवस्था के सम्बन्ध में इमरजेंसी मेडिकल एक्शन प्लान बनायें।
8. महाप्रबन्धक, जल संस्थान को निर्देशित किया गया कि शहर के सभी मार्गो का निरीक्षण कर मार्ग पर स्थित मैनहोल्स को मार्ग की लेपित सतह के स्तर पर रखने सम्बन्धी आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
बैठक में अपर पुलिस उपायुक्त, अपर जिलाधिकारी (नगर), बी०एस०ए०, ए०आर०टी०ओ० एवं अधिशासी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड, लो०नि०वि०, कानपुर नगर समेत अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
More Stories
नई दिल्ली18अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश/विदेश/प्रदेश…..⤵️
लखनऊ18अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
लखनऊ18अक्टूबर25 *ॐ धनवन्तरयै नमः* *आपको पावन पर्व धनतेरस की हार्दिक बधाई!*