कानपुर नगर12मार्च24*पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) कानपुर नगर द्वारा थाना बिठूर का अर्दली रूम किया गया।
आज दिनाँक 12.03.2024 को पुलिस उपायुक्त पश्चिम महोदय, श्री विजय ढुल द्वारा थाना बिठूर के विवेचकों का अर्दली रूम किया गया। अर्दली रूम के दौरान महोदय द्वारा समस्त विवेचकों से लम्बित विवेचनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से वार्ता करते हुए लम्बित विवेचनाओं के कारण की समीक्षा की गयी एवं अकारण विवेचनाओं को लम्बित रखने वाले विवेचकों को सख्त हिदायत देते हुए विवेचनाओं का निर्धारित समय सीमा के भीतर निष्पक्ष ढंग से विवेचना करने व आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्यवाही करने तथा साथ ही जनशिकायतों, विशेषकर महिला अपराध सम्बन्धित शिकायतों की सुनवाई कर तत्काल जाँच करने व विधिक निस्तारण करने हेतु निर्देश दिये गये।
इसके अतिरिक्त महोदय द्वारा वांछित अभियुक्तों व वारंटियों की गिरफ्तारी करने, शिकायती प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण, भूमि सम्बन्धी विवादों का समाधान, रात्रि में चौराहे तिराहे पर चैकिंग करके अपराधियों के संचरण पर रोक लगाने, अवैध शराब एवं अवैध शस्त्र रखने वालों व क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिये गये। इस मौके पर सहायक पुलिस आयुक्त कल्यानपुर उपस्थित रहे।
More Stories
पूर्णिया बिहार16अगस्त25*पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत धमदाहा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया
पूर्णिया बिहार 16 अगस्त25*17 अगस्त को अमौर असेंबली में जान सुराज पार्टी का विशाल आम सभा –शहाबुजज जमा
रोहतास16अगस्त25* राजस्व महाभियान की शुरुआत, जमीन मालिकों को सौंपे पर्चे*