ब्रेकिंग
कानपुर नगर12अक्टूबर*सुनील मलिक का एक दरोगा पर बड़ा आरोप
दरोगा पर लगाया गंभीर आरोप कहा कि हमारे जमीन पर दरोगा ने कब्जा कर लिया है जिसका नाम ब्रिज दरोगा मोहन पाल जी हमारे प्लाट पर कब्जा कर लिया है थाना करनैलगंज अड्डा पुलिस चौकी के इंचार्ज है 279 गज का प्लाट है जिस पर ब्रिज पाल दरोगा ने कब्जा कर रखा है आराजी नंबर 1205 का है प्लाट का नंबर 54 कानपुर के आला अधिकारियों तक पहुंचाई अपनी एप्लीकेशन लगा हुआ है पीड़ित का कहना है कि मैं सभी वरिष्ठ सीनियर अधिकारियों को मैं अपनी एप्लीकेशन दे चुका हूं लेकिन अभी न्याय नहीं मिला है मुझे अपनी वर्दी का ख्वाब दिखाकर मुझे धमकाते हैं कहते हैं कि छोड़ दो इस जमीन को वरना तुम्हें मरवा देंगे पीड़ित ने सुनील कुमार मलिक ने माननीय मुख्यमंत्री योगी जी से काकी माननीय मुख्यमंत्री जी हमें न्याय दिलाने का काम करें अगर न्याय नहीं मिला तो पीड़ित का दावा है कि हमारे पास सारे फाइनल पेपर है फिर भी मैं अपनी जमीन पर कब्जा नहीं पा रहा हूं मेरी तीन बेटियां हैं जोकि अनमैरिड हैं न्याय नहीं मिला तो मैं आत्महत्या कर लूंगा पीड़ित दुखी होकर माननीय मुख्यमंत्री योगी जी से न्याय की उम्मीद कर रहा
कानपुर नगर से संवाददाता संतोष पाण्डेय यूपी आजतक
More Stories
मथुरा26जुलाई25*इवेंट ऑर्गनाइज़र का संदेश प्रतिभा को पहचान दो मंच हम देंगे*
महोबा26जुलाई25*कारगिल दिवस पर भाजपाइयों ने याद किया बलिदानियों का त्याग,शहीदों के स्मारकों पर किया नमन
महोबा26जुलाई25*वारिश में मकान ढहने से सो रहे मजदूर की मौत,कच्चे मकान के छपरा के नीचे सो रहा था मजदूर