November 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर11अक्टूबर23*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरें

कानपुर नगर11अक्टूबर23*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरें

[11/10, 8:47 pm] Monu Shivrajpur Villhaur: *अमेठी*

*एनएच 56 मुआवजा वितरण घोटाले का मामला।दो तत्कालीन एसडीएम के समेत अन्य अज्ञात पर दर्ज हुआ मुकदमा।*

तत्कालीन एसडीएम आरडी राम और अशोक कनौजिया समेत कई अन्य पर मुसाफिरखाना थाने में मुकदमा दर्ज।मुसाफिरखाना तहसील में एनएच 56 मुआवजा वितरण घोटाले को लेकर शासन हुआ सख्त।धारा 418, 409 और 420 के तहत दर्ज हुई एफआईआर।एनएच 56 मुआवजे वितरण में अधिकारियों पर धांधली पर हुई कार्रवाई।
[11/10, 8:48 pm] Monu Shivrajpur Villhaur: *राजस्थान विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है*

चुनाव आयोग ने राजस्थान में चुनाव की तारीख बदल दी है.

अब राजस्थान में मतदान 23 नंवबर की जगह 25 नंवबर को होगा.
[11/10, 8:49 pm] Monu shivrajpur: कानपुर में कार को सड़क पर खड़ा कर मनाया गया बर्थडे, सटोरिए सुरजीत राजपूत के भाई का मनाया जन्मदिन, केक काटकर आतिशबाजी, खुलेआम फायरिंग भी की, सट्टे के मामले में जेल जा चुका विक्की का भाई टोपू, बर्थडे मनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल , काकादेव थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर का मामला.

#Kanpur
[11/10, 8:52 pm] Monu shivrajpur: जौनपुर

➡डॉक्टर समेत 30 से 40 अज्ञात लोगों पर दर्ज हुआ केस

➡हाईवे जाम करने के मामले में हुआ मुकदमा दर्ज

➡लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मधुरम हॉस्पिटल का मामला

#Jaunpur
[11/10, 9:05 pm] Monu shivrajpur: *ICCWorldCup2023 दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया।*
[11/10, 9:06 pm] Monu shivrajpur: #WATCH गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हॉकी संघ के उपाध्यक्ष धीरज सिंह हरीश को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की।
[11/10, 9:07 pm] Monu shivrajpur: ओडिशा के पुरी में स्थित जगन्नाथ मंदिर में अगले साल से ड्रेस कोड लागू होगा. मंदिर प्रशासन का कहना है कि मंदिर में भगवान रहते हैं और ये कोई मनोरंजन स्थल नहीं है. प्रशासन के प्रमुख रंजन कुमार दास ने कहा, “हाफ-पैंट, शॉर्ट्स, फटी जीन्स, स्कर्ट और बिना आस्तीन वाले कपड़े पहने लोगों को मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.”
[11/10, 9:11 pm] Monu shivrajpur: कानपुर ब्रेकिंग

सचेंडी क्षेत्र में अवैध रूप से चल रही दोना, पत्तल की फैक्ट्री को किया गया था सील

प्रदूषण विभाग और नगर निगम की टीम ने पिछली 15 तारीख को किया था सील

सील होने के रात से ही फैक्ट्री से माल को निकालकर दूसरे गोदाम में किया गया था शिफ्ट

उसके ठीक कुछ दिन बाद एक लोडर माल सहित एक युवक को किया गया था गिरफ्तार

सूत्रों की माने तो मामले को सेटलमेंट कर युवक और गाड़ी को थाने से छोड़ा गया था

विश्वस्त सूत्रों की माने तो आज फिर एक गाड़ी को पकड़ा गया है,पुलिस ने जानकारी से इंकार किया है
[11/10, 9:34 pm] Anuj Sonkar Knp: कानपुर ब्रेकिंग

कल्यानपुर में मीट,शराब ठेके की कैंटीन और मैगी की दुकानों में खुलेआम पिलाई जा रही शराब

दुकानों से लेकर सड़क तक पियक्कड़ लड़ाते है जाम

अकसर होता है विवाद, बावजूद इसके लगातार सड़क तक सज रहे मयखाने

इंद्रा नगर रोड पर स्थित अनिल मीट वाले,भैया जी मीट वाले,रवि मीट वाले और बिठूऱ रोड पर स्थित मैगी वाला समेत शराब ठेकों की अवैध कैंटीनों में देर रात तक पिलाई जा रही शराब

सब कुछ जानकार भी कल्यानपुर पुलिस बनी मूकदर्शक

आखिर कब होगी ऐसे लोगो पर बड़ी कार्यवाई
[11/10, 9:49 pm] Anuj Sonkar Knp: कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दबंग ने होमगार्ड से किया अभद्रता व गाली गलौज।

पब्लिक ने युवक की जमकर की पिटाई।

युवक को पुलिस के किया हवाले।

होमगार्ड ने कल्याणपुर थाने में दिया प्रार्थना पत्र।

पूरा मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत।

Taza Khabar