कानपुर नगर11 अक्टूबर* जनता का नगर निगम के ऊपर अधिकारियों के ऊपर बड़ा आरोप
कुछ दिन पहले अभियान के तहत नगर निगम की पीछे के हिस्से की जो दुकानें थी उन पर बुलडोजर चलवा दिया गया था और दुकानों को गिरा दिया गया था जिस के संबंध में दुकानदारों ने सभी अधिकारियों तक अपनी समस्या को रखा लेकिन उनका कहना है कि हमारी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है सभी की दुकानें लम सम सो डेढ़ सौ दुकानें थी जो यहां की गिरा दी गई सन 65 में मुझे यह जमीन दी गई थी जिसका किराया मैं लगातार दे रहा था 5797 में किराया देना बंद हो गया था क्योंकि कोई किराया नहीं ले रहा था हम लोगों ने लोन लेकर अपनी दुकानों को चला रहे थे और अपने घर की दाल रोटी को चला रहे थे लेकिन दुकान टूट जाने के कारण मैं लोन नहीं भर पा रहा हूं और ना अपने घर की दाल रोटी चला पा रहा हूं हमारे रोजी-रोटी पर बड़ी समस्या बन गई है मैं माननीय मुख्यमंत्री योगी जी से निवेदन करना चाहता हूं मैं अमरनाथ अंकित का कहना है कि सरकार हमारी समस्याओं का समाधान करें हमारी रोजी-रोटी की ऊपर बड़ी समस्या बन गई है मैं संवाददाता रेशमा बेगम यूपी आज तक
More Stories
नई दिल्ली14अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 14 अगस्त 2025 की बड़ी खबरें-
नई दिल्ली14अगस्त25*कार्यालय एवं कारखाना जाने – आने के दौरान हुए कर्मचारियों/ अधिकारियों के सड़क हादसे को ऑन ड्यूटी माना जायेगा -सुप्रीम कोर्ट
रोहतास14अगस्त25*जमीन सर्वे के एवज में 50, हजार रूपए घुश लेते पकड़े गए दो सर्व अमीन*