कानपुर नगर10सितम्बर2023*मीडिया अपडेट थाना कलक्टरगंज*
*दृष्टि ने किया मोबाइल का सर्च ऑपरेशन*
कानपुर। ऑपरेशन दृष्टि के तहत शहर भर में लगाए जा रहे सीसीटीवी कैमरे एक बार फिर से पुलिस के मददगार बने हैं। थाना कलक्टरगंज क्षेत्र में गिरा युवक का मोबाइल पुलिस ने कैमरे एवं सर्विलांस की मदद से खोज निकाला।
घटनाक्रम के मुताबिक कल दिनांक 9.9.2023 को संजय भंडारी पुत्र श्री विजय चांद निवासी 33/57 चिक कानपुर ने रात्रि समय करीब 10:00 बजे सुरसा मंदिर से हल्सी रोड थाना कलक्टरगंज क्षेत्र जाते वक्त अपना मोबाइल कंपनी सैमसंग जिसका मोबाइल नंबर 9415040224, 8318566419 यह है की गिर जाने की सूचना दी थी। सूचना के बाद पुलिस टीम ने खोए हुए मोबाइल की जांच पड़ताल ऑपरेशन दृष्टि के अंतर्गत लगवाए गए कैमरे की मदद से व सर्विलांस प्रकोष्ठ के कर्मचारियों की सहायता लेते हुए मोबाइल को ट्रेस किया तथा मोबाइल बरामद कर पीड़ित को आज रविवार दिनांक 10.9.2023 को सुपुर्द किया गया।
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।