कानपुर नगर10मार्च24*अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये विशेष अभियान के क्रम में 01 अभियुक्त गिरफ्तार।
श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय जनपद कमिश्नरेट कानपुर नगर के निर्देशन में व श्रीमान पुलिस उपायुक्त पश्चिम महोदय कमिश्नरेट कानपुर नगर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये विशेष अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम महोदय कमिश्नरेट कानपुर नगर के पर्यवेक्षण में श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त बिल्हौर के कुशल निर्देशन में दिनांक 01.03.2024 को ईसन नदी पुल हाइवे पर समय करीब 03.30 बजे प्रातः कमलेश कुमार व उसके चालक के साथ 03 अज्ञात बदमाशों द्वारा वादी व लोडर चालक के साथ रूपये व मोबाइल लूट की घटना कारित की गयी थी। जिसके सम्बंध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 32/24 धारा 394 आईपीसी व 39/192/177 एमवीएक्ट पंजीकृत किया गया है। श्रीमान पुलिस उपायुक्त पश्चिम महोदय की सर्विलासं टीम की मदद से उक्त अपराध से सम्बंधित एक अदद मोबाइल गोविंद पुत्र राज कपूर निवासी बुछपुरवा थाना तिरवा जनपद कन्नौज से दिनांक 10.03.2024 को बरामद किया गया है। जिसके कब्जे से एक अदद तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस भी बरामद हुए है। जिसके सम्बंध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 40/24 धारा 411 आईपीसी व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त गोविन्द उपरोक्त से पूछताछ पर बताया है कि मेरा सगा भाई (1) सैकी पुत्र राजकपूर निवासी बुछपुरवा कोतवाली तिर्वा कन्नौज (2) करिया पुत्र रामचन्द्र निवासी बुछपुरवा कोतवाली तिर्वा कन्नौज व (3) राम पुत्र राजेन्द्र निवासी जिला हरदोई द्वारा लूट की घटना दिनांक 01.03.2024 को भोर में कारित की गयी थी। अभियुक्त गोविन्द ने बताया कि उपरोक्त लूटा हुआ मोबाइल मुझे बेचने के लिया दिया था। अभियुक्त उपरोक्त को मय बरामद माल मोबाइल व तमंचा के साथ माननीय न्यायालय माती मे पेश किया जा रहा है। थाना क्षेत्र की आम जनता में पुलिस के उपरोक्त कार्य की सराहना / भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।
नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1. गोविंद पुत्र राज कपूर निवासी बुछपुरवा थाना तिरवा जनपद कन्नौज उम्र लगभग 19 वर्ष माल बरामदगी
1. मु0अ0सं0 32/24 धारा 394 आईपीसी व 39/192/177 एमवीएक्ट से सम्बंधित लूटा गया मोबाइल एंड्रायड पोको कम्पनी
2. एक अदद तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 32/24 धारा 394/411 आईपीसी व 39/192/177 एमवीएक्ट थाना बिल्हौर कमि० कानपुर नगर
2. मु0अ0सं0 40/24 धारा 411 आईपीसी व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बिल्हौर कमि० कानपुर नगर
अभियुक्त को गिफ्तार करने वाली टीम-
1. उ0नि0 मनोज कुमार
2. हे0कां0 1251 संजीव मिश्रा
3. सर्विलांस टीम पुलिस उपायुक्त पश्चिम महोदय
प्रभारी निरीक्षक थाना बिल्हौर, कमिश्नरेट कानपुर नगर

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।