कानपुर नगर09सितम्बर24*चाईल्ड हेल्पलाईन 1098 के अथक प्रयासों से मिले अज्ञात मंदबुद्धि बच्चे को अपने परिजन**
कानपुर देहात जिलाधिकारी महोदय कानपुर देहात के निर्देशन एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी कानपुर देहात के मार्गदर्शन में थाना मंगलपुर के अंतर्गत मिले अज्ञात मंदबुद्धि 07 वर्षीय बालक को चाईल्ड हेल्प लाईन आपातकालीन सेवा द्वारा मौके पर पहुंचकर बालक से मिला गया। बालक मंदबुद्धि होने के कारण अपने बारे में कोई भी जानकारी नहीं दे पा रहा है। बालक को चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर उनके आदेशानुसार दृष्टि सामाजिक संस्थान लखनऊ में आश्रय दिलाया गया था तथा बच्चे के परिजनों की खोज की निरंतर जारी थी। जिला प्रोबेशन अधिकारी रेनू यादव द्वारा बताया गया कि दिनांक 06.09.2024 को चाईल्ड हेल्पलाइन टीम द्वारा अपने अथक प्रयासों से परिजनों की खोज की गई । बालक ग्राम अस्वी थाना मंगलपुर कानपुर देहात का निवासी है। दिनांक 07.09.2024 को मंदबुद्धि बालक अवधेश प्रताप पुत्र श्री शिव मंगल को बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार दृष्टि सामाजिक संस्थान लखनऊ से माता पिता के सुपुर्द किया गया । परियोजना समन्वयक रिचा तिवारी द्वारा बताया गया है कि चाइल्डलाइन 1098 महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की 24 घण्टे चलने वाली आपातकालीन सेवा है जो कि 0 से 18 वर्ष की आयु के सभी बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए काम करती है। 1098 चाइल्डलाइन का निःशुल्क नम्बर है। यह संकट में फंसे बच्चों को बचाने और उनकी सहायता करने की एक पहल है यदि कोई जरूरतमंद,मुसीबत में फंसा हुआ, बच्चा दिखाई दे तो आप चाइल्डलाइन के 1098 निःशुल्क नम्बर पर सूचना दे सकते हैं।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
उत्तरकाशी5अगस्त25*धराली गांव में बादल फटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री ने गहरा दुःख प्रकट किया है।
कानपुर देहात5अगस्त25**हर घर तिरंगा अभियान के तहत जनपद में निकाली गई तिरंगा रैली।*
मिर्जापुर: 5अगस्त 25 *छापेमारी से खाद्य कारोबारियों में हड़कंप*