कानपुर नगर07मार्च25*सीडीओ नून नदी पर पहुंची दूषित पानी और गंदगी देख भड़की
कानपुर बिल्हौर चौबेपुर ब्लाक से गुजरी नून नदी के जीर्णोद्धार लिए मनरेगा योजना के कार्य कराने लिए सीडीओ दीक्षा जैन ने निर्देश दिए है।
गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने चौबेपुर के इन्दलपुर,गांव पास से गुजरी नून नदी का निरीक्षण कर कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए।उन्होंने बताया कि नून नदी आस पास कई ऐसी फैक्ट्रियां है जिनसे लगातार दूषित पानी व चिमनियों ने राखी निकल रही। आस पास के किसानों की फसलों को लगातार नुकसान दायक साबित हो रही। निरीक्षण समय नून नदी किनारे पर राखी गंदगी पाई गई, उन्होंने क्षेत्रीय अधिकारी, उ०प्र० प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड, कानपुर को निर्देश दिए गए हैं कि फैक्ट्रियों की जांच कर दूषित जल नदी में प्रवाहित मिलने कर फैक्ट्रियों के मालिकों को नोटिस जारी की जाए। जीर्णोद्धार लिए नून नदी को एक मीटर गहराई से खोदकर उसकी साफ सफाई की जाए हैं ताकि नदी का प्रवाह अच्छा रहे।
More Stories
बिजनौर06जुलाई25*वक़्फ़ एवं हज राज्य मंत्री दानिश आजाद ने किया वृक्षारोपण
सहारनपुर6जुलाई25*मोहर्रम व कांवड़ यात्रा को लेकर डी.आई.जी ने की ऑनलाइन गोष्ठी, दिए सख्त दिशा-निर्देश*
पीलीभीत6जुलाई25*गश्त के दौरान सिपाही की बेरहमी से पिटाई