कानपुर नगर06अप्रैल24*गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल पनकी ने वार्षिकोत्सव ” अंतरंग ” का किया आयोजन*
कानपुर महानगर के क्षेत्र पनकी गंगागंज स्थित गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल ने वार्षिकोत्सव अंतरंग का कार्यक्रम बहुत ही धूम धाम मनाया गया गया । मुख्य अतिथि डॉ अरुण कुमार दीक्षित एवं संस्था के अध्यक्ष ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों के माधयम से अपनी कला का प्रदर्शन कर कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई । जिसने सभी अभिभावकों एवं अतिथियों को अपनी ओर आकर्षित कर तालियां बजाने को मजबूर किया गया । विद्यालय के प्रबंधक भानु प्रताप ने अपने विद्यालय का वार्षिक लेखा-जोखा पेश करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को संस्कार सहित बेहतर शिक्षा देने का निरंतर प्रयास किया जाएगा । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अनिल कुमार द्विवेदी, अशोक दुबे, अनवेश सिंह, ब्रजेश सिंह, विपिन शुक्ला, एस के पाल, अनिल पाल, बी आर सिंह, राम सिया झा, नागेंद्र शर्मा, एवं राजीव कनौजिया, सतेंद्र कटियार आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की प्रधानाचार्य ऊषा सिंह के माध्यम से किया गया । तथा विद्यार्थियों के माध्यम से गणेश वंदना, शिक्षा की अलख, मिशन मंगल, शिवतांडव तथा देशभक्ति जैसे गानों पर प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया । एवं सभी अभिभावकों ने भी कार्यक्रम की जमकर सराहना की । तथा विद्यालय परिवार को सफल कार्यक्रम के लिए बधाई भी दी । कार्यक्रम में मुख्य रूप से सत्या द्विवेदी, धीरू शुक्ला, राजेंद्र कुमार, अनिल कुमार, आशीष चंदेल, अभय शिवम आदि लोग उपस्थित रहे ।
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*