कानपुर नगर05फरवरी24*सुगम एवं सुचारु यातायात प्रबन्धन हेतु गठित उच्च स्तरीय संचालन समिति की बैठक सम्पन्न।
कानपुर नगर के सुगम एवं सुचारु यातायात प्रबन्धन हेतु गठित उच्च स्तरीय संचालन समिति की दिनांक 12 जनवरी, 2024 को आयोजित बैठक में दिए गए निर्देश के अनुपालन में मॉडल चौराहा के रूप में विकसित किए जाने, जाम की समस्या के निराकरण हेतु गठित संयुक्त टीम द्वारा रेव मोती चौराहा, रावतपुर चौराहा व कल्याणपुर चौराहा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में अपर नगर मजिस्ट्रेट (षष्टम) ऋतु प्रिया, सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणपुर अभिषेक पाण्डेय, सहायक पुलिस आयुक्त स्वरूप नगर शिखर, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राजेश राजपूत, जोनल अधिकारी-06 राकेश कुमार सहित केस्को, यातायात पुलिस, पी0डब्लू0डी0 व सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के समय सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा सुगम व सुचारू यातायात प्रबन्धन हेतु निरीक्षण कर बुनियादी ढांचा और सड़क प्रबन्धन/इंजीनियरिंग गतिविधियों के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया, जिसके संबंध में कमेटी द्वारा संयुक्त रिपोर्ट तैयार कर उच्च स्तरीय संचालन समिति को उपलब्ध कराया जाएगा।
————

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।