कानपुर नगर05नवम्बर23*पनकी पेंशन समाज की आम सभा त्रिपाठी गेस्ट हाउस पनकी में संपन्न*
कानपुर नगर से महेंद्र सिंह यादव की रिपोर्ट यूपीआजतक
पनकी पेंशन समाज की आम सभा की बैठक त्रिपाठी गेस्ट हाउस बी ब्लॉक पनकी में संपन्न हुई। जिसमें पेंशनर समाज के सदस्यों द्वारा नामित सदस्यों ने अपनी सहमति देकर वित्तीय लेखा रिकॉर्ड एवं वार्षिक रिपोर्ट का समर्थन कर संस्था को आगे बढ़ाने में भूमिका अदा करने का आश्वासन दिया गया कुछ महत्वपूर्ण नियमों में बदलाव की मांग कर एवं रोक लगाकर 8 सूत्री मांगों का ज्ञापन पढ़कर सरकार से मांग की गई और शीघ्र निर्णय लेकर पेंशनर समाज को सुविधाएं देने का कार्य करें कानपुर महानगर के क्षेत्र पनकी के त्रिपाठी गेस्ट हाउस में पेंशनर समाज की आम सभा की बैठक में मुख्य अतिथि पं० रामजी त्रिपाठी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसमें पेंशनर समाज के अध्यक्ष साहबदीन यादव द्वारा उपस्थित सदस्यों की सहमति से आम सभा की बैठक में लिए गए निर्णय एवं मांगो से संबंधित ज्ञापन के अलावा पेंशनर समाज द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी प्रदान की गई साथ ही अपने संगठन के सदस्यों को आश्वासन दिया गया कि आप लोगों की सहमति के साथ संगठन दिनों दिन अग्रसर होता चला आ रहा है और नए-नए कार्यों की उपलब्धि प्राप्त की जा रही है संगठन सदस्यों की सहमति एवं सहयोग के साथ अपनी बात को भारत सरकार तक पहुंचाने का कार्य किया गया है जिससे सी.जी.एच.एस की सुविधा की मांग कर पूरी करने का ज्ञापन दिया गया है। इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन कर रहे बीo आर० प्रसाद द्वारा पनकी पेंशनर समाज की भूमिका कार्य उपस्थित सदस्यों की संख्या के आधार पर सहयोग किए जाने पर धन्यवाद दिया गया इसके उपरांत पेंशनर समाज की वार्षिक रिपोर्ट मंत्री पद के रूप में पी.एन. लाल ने अपनी रिपोर्ट पेश की साथ ही पेंशन समाज के कोषाध्यक्ष वी. के . माथुर ने अपनी वित्तीय स्थिति का लेखा-जोखा पेश किया और बताया कि संस्था के पास वर्तमान में मौजूद धन से ही संचालन किया जा रहा है और समाज में आने वाली स्थितियों से संघर्ष कर आगे कार्य किया जाएगा पेंशनर समाज द्वारा 8 सूत्री मांगों में का ज्ञापन प्रधानमंत्री भारत सरकार व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को प्रेषित किया जाएगा मांगो में प्रमुख रूप से पुरानी पेंशन बहाल करने का शीघ्र निर्णय लिया जाए पनकी में रेलवे डिस्पेंसरी खोलने की मांग की गई वरिष्ठ नागरिकों को रेल यात्रा में पूर्व की भांति छूट प्रदान की मांग की गई मांगो संबंधित ज्ञापन पर केंद्र सरकार प्रदेश सरकार सरकार शीघ्र निर्णय न लिया गया तो आगे का आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी l
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित डा० एस. पी. सक्सेना डॉ० एम .एस . शुक्ला रवि यादव पी.सी राय सी.बी.साहू विजय कुमार तिवारी महेश शर्मा विजय बहादुर शर्मा व अन्य पेंशनर उपस्थित रहे ।
More Stories
हरिद्वार10अगस्त25*उत्तरकाशी में बादल फटने पर हुई जनधन की हानि पर भाकियू नैन के प्रदेश अध्यक्ष ने गहरा दुःख प्रकट किया।
लखनऊ10अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या10अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…