कानपुर नगर05जनवरी24*पुलिस आयुक्त श्री अखिल कुमार द्वारा पुलिस कार्यालय परिसर का भ्रमण किया गया
आज दिनांक 05-01-2024 को पुलिस आयुक्त श्री अखिल कुमार द्वारा पुलिस कार्यालय परिसर का भ्रमण किया गया एवं कार्यालय के विभिन्न शाखाओं में साफ-सफाई आदि का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस अवसर पर संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था श्री आनन्द प्रकाश तिवारी, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय, श्री शिवाजी, अपर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय प्रथम श्री विजेन्द्र द्विवेदी व अपर पुलिस उपायुक्त स्टॉफ ऑफिसर श्री अशोक कुमार सिंह व अन्य अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे।
पुलिस आयुक्त श्री अखिल कुमार द्वारा पुलिस कार्यालय से यातयात पुलिस लाइन जाने के दौरान रास्ते में वीआईपी रोड पर अपने वाहन को रुकवाकर स्थानीय दुकानदारों एवं आने-जाने वाले लोगों से वार्ता कर शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।
More Stories
दिल्ली05फरवरी25*आज की चुनावी वोटिंग की लोगों की मुंह जवानी सर्वे रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार5फरवरी25* ऑपरेशन मुस्कान के तहत 51 मोबाइल उनके स्वामी को सुपुर्द।
पूर्णिया बिहार 5फरवरी25* एक गांजा तस्कर को 380 ग्राम गांजा साथ गिरफ्तार।