August 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर04नवम्बर23*डीएम की अध्यक्षता में घाटमपुर तहसील में सम्पूर्ण समाधान आयोजित किया गया।

कानपुर नगर04नवम्बर23*डीएम की अध्यक्षता में घाटमपुर तहसील में सम्पूर्ण समाधान आयोजित किया गया।

कानपुर नगर04नवम्बर23*डीएम की अध्यक्षता में घाटमपुर तहसील में सम्पूर्ण समाधान आयोजित किया गया।

जिलाधिकारी श्री विशाख जी0 की अध्यक्षता में तहसील घाटमपुर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए 06 प्रकरणों में आज ही समाधान दिवस के पश्चात टीमों को तत्काल निस्तारण हेतु भेजा।
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान प्राप्त शिकायतों के समयानुसार गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु उपस्थित अधिकारियों को निम्न निर्देश दिए:-
• संपूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जनसामान्य की शिकायतों का स्थानीय स्तर पर गुणवत्तापूर्ण समाधान करना शासन की प्राथमिकता है, जिसके आधार पर प्राप्त समस्त प्रकार की शिकायतों का समयबद्ध रूप से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए।
• समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों के त्वरित गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु 06 प्रकरणों की आज ही जांच कर वस्तुस्थिति से अवगत कराने के लिए एवं समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को समाधान दिवस के पश्चात मौके पर भेजा गया।
• उप जिलाधिकारी घाटमपुर को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त खण्ड विकास अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु जमीन उपलब्ध कराने हेतु अभियान चला कर कार्यवाही सुनिश्चित करें।
• ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत होने के बाद भी निर्धारित समय में राजस्व निरीक्षक, रामसारी द्वारा कोई कार्यवाही न किए जाने के दृष्टिगत उसके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही किए जाने के निर्देश उप जिलाधिकारी घाटमपुर को दिए।
• अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका, घाटमपुर एवं अधिशाषी अभियंता, दक्षिणांचल को निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह के अंदर घाटमपुर के बनाए गए पुल पर स्ट्रीट लाइट चालू कराना सुनिश्चित किया जाए।
संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सुधीर कुमार, उप जिलाधिकारी घाटमपुर श्री रामानुज, तहसीलदार घाटमपुर सहित अन्य समस्त संबंधित विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Taza Khabar