कानपुर नगर04दिसम्बर23*डीएम की अध्यक्षता में आज सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न हुई।
जिलाधिकारी अपडेट 04 दिसम्बर, 2023 कानपुर नगर।
जिलाधिकारी श्री विशाख जी0 की अध्यक्षता में आज सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय वेक्टर जनित कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण कार्यक्रम, पुनरीक्षित क्षय नियंत्रण कार्यक्रम, परिवार कल्याण कार्यक्रम, जननी सुरक्षा योजना, राष्ट्रीय अंधता नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन, नियमित टीकाकरण कार्यक्रम, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) आदि योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर मुख्यचिकित्साधिकारियों तथा अन्य उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निम्नलिखित निर्देश दिए गए:-
• मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि जिला पुरुष चिकित्सालय में कार्डियोलॉजी यूनिट संचालित किए जाने हेतु आवश्यक स्टाफ उपलब्ध कराना सुनिश्चत करें, ताकि कार्डियोलॉजी यूनिट संचालित की जा सके।
• परिवार कल्याण कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी/नोडल अधिकारी परिवार कल्याण को निर्देशित किया गया कि जिन EMOC प्रशिक्षित चिकित्सक द्वारा प्रसव(सिजेरियन) न कराए जाने पर संबंधित चिकिल्साधिकारी को स्वयं के खर्चे पर पुन: प्रशिक्षण के लिए भेजा जाए। अन्यथा की स्थिति में विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
• राष्ट्रीय अंधता नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान नोडल अधिकारी, आर.बी.एस.के. को निर्देशित किया गया कि विकास खंड वार चश्मा वितरण हेतु बच्चों की संख्या बीबीएसके टीमों के माध्यम से प्राप्त की जाए, ताकि तत्काल चश्मा वितरण सुनिश्चत किया जा सके।
• टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान पाया गया कि ई-कवच पोर्टल पर टीकाकरण कार्यक्रम की फीडिंग संतोषजनक नहीं है। इस हेतु सभी शहरी एवं ग्रामीण चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देशित किया गया कि तत्काल ए.एन.एम. के माध्यम से फीडिंग कराना सुनिश्चित करें।
• प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) की समीक्षा के दौरान शहरी क्षेत्र में सबसे कम आयुष्मान कार्ड बनाने वाले 10 केंद्रों को चिन्हित कर संबंधित प्रभारी चिकित्सक को आरोप पत्र देकर वेतन रोकने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए। साथ ही नोडल अधिकारी, आयुष्मान कार्ड को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक 15 दिन के अंदर प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
• मा0 काशीराम चिकित्सालय में सुरक्षा के प्रबंध हेतु आवश्यक सुरक्षाकर्मियों को शासनादेश के प्राविधानों के अनुसार पूर्व सैनिक कल्याण निगम से प्रापत कर उपलब्ध करानु के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकार को दिए गए।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी श्री आलोक रंजन, समस्त अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, विभिन्न योजनाओं के नोडल अधिकारी, समस्त जिला स्तरीय चिकित्सालयों के प्रतिनिधि आदि अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
More Stories
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन
महोबा07जुलाई25*शादी का झांसा देकर किया महिला का शोषण