कानपुर नगर से संजय कुमार की रिपोर्ट यूपीआजतक
कानपुर नगर03अप्रैल24*पँचलेश्वर महादेव धाम मंदिर में प्रारम्भ हुआ सतचंडी महायज्ञ यज्ञ का अयोजन ।
कानपुर चौबेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रघुनाथपुर में पंचालेश्वर महादेव धाम पचोर चौबेपुर मार्ग पर स्थित मन्दिर परिसर में श्री सतचंडी महायज्ञ व श्रीमद् भागवत महापुराण राम कथा का प्रारंभ 31 मार्च 2024 से किया गया है जिसमें 1अप्रैल से 6अप्रैल 2024 तक सतचंडी महायज्ञ यज्ञ का अयोजन किया गया है, वही कथा विराम व पूर्ण आहुति एवं हवन पूजन भंडारा 7अप्रैल 2024 को समापन किया जाएगा। कथा वाचक रामानुज वेणु गोपाल जी महाराज व सहायक आचार्य गोविंद तिवारी ,सुबोध शुक्ला व यज्ञाचार्य भरत द्विवेदी कथा प्रवक्ता कुo कंचन प्रभा शुक्ला अयोध्या, परीक्षित अभिषेक ऊर्फ बिट्टू सहित अन्य ग्रामवासियों के सहयोग से श्रीमद भागवत कथा को सम्पूर्ण कराने का अथक प्रयास किया जा रहा है,कार्य स्थल पंचालेस्वर महादेव देव धाम रघुनाथपुर पचोर चौबेपुर मार्ग पर स्थित है।
More Stories
*पुणे 07जुलाई25*में 16 करोड़ की संपत्ति, विदेश से फंडिंग, 18 सदस्यीय गिरोह सक्रिय..!*
*महाराष्ट्र07जुलाई25*के रायगढ़ जिले में एक संदिग्ध पाकिस्तानी नाव दिखने से हड़कंप मच गया है..!*
*बिहार07जुलाई25*घोषणा करता हूं कि बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ूंगा..!*