कानपुर नगर01नवम्बर*आजाद मेमोरियल इंटर कॉलेज जगदीशपुर गांव शिवराजपुर कानपुर नगर ने निकाली प्रभात फेरी
*ब्रेकिंग न्यूज़ शिवराजपुर* *आजाद मेमोरियल इंटर कॉलेज जगदीशपुर गांव शिवराजपुर कानपुर नगर से कस्बा टाउन एरिया शिवराजपुर से एन सीसी प्रभात फेरी का शुभारंभ कस्बा इंचार्ज मोहम्मद आरिफ द्वारा किया गया, जिसमें एनसीसी के छात्रों द्वारा गंगा उत्सव रैली शिव राजपुर कस्बे से लेकर भ्रमण करते हुए बंसल मोड़ तक निकाली गई, भ्रमण करते हुए गंगा घाट तक पहुंचे रैली जिसमें एनसीसी प्रभारी रामजी तिवारी एवं संरक्षक ललित यादव द्वारा संपूर्ण गंगा घाट की सफाई करवा कर स्वच्छता अभियान का दिग्दर्शन करवाया गया , जिसमें शिवराजपुर के कर्मचारी एवं सफाई कर्मी भी गंगा घाट पर उपस्थित रहे, सभी का संपूर्ण योगदान आज गंगा सफाई में दिखाई दिया*
More Stories
अनूपपुर20दिसम्बर24*47वें अखिल भारतीय नागरी लिपि सम्मलेन का हुआ आयोजन।
रीवा18दिसम्बर24*विद्युत पेंशनर्स हित रक्षक संघ का वार्षिक सम्मेलन संपन्नउप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल हुए शामिल
पंजाब14दिसम्बर24*दिव्य ज्योति जागृति संस्था ने किया चाय का प्रबंध