December 2, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर २ दिसम्बर २०२५ * कानपुर कबरई के लिए बनने जा रहे नए ग्रीन फील्ड हाइवे को एलिवेटेड करना व किसानो को हाइवे के किनारे कारोबार से वंचित करना बहुत बड़ा छलावा है,

कानपुर नगर २ दिसम्बर २०२५ * कानपुर कबरई के लिए बनने जा रहे नए ग्रीन फील्ड हाइवे को एलिवेटेड करना व किसानो को हाइवे के किनारे कारोबार से वंचित करना बहुत बड़ा छलावा है,

कानपुर नगर २ दिसम्बर २०२५ * कानपुर कबरई के लिए बनने जा रहे नए ग्रीन फील्ड हाइवे को एलिवेटेड करना व किसानो को हाइवे के किनारे कारोबार से वंचित करना बहुत बड़ा छलावा है,

कानपुर नगर *यह धोखा बर्दास्त नही किया जाएगा एक तो बेशकीमती जमीन जिनसे किसानों का मुख्य जीवकोपार्जन चल रहा है वही छीनी जा रही है किसान एक बार जमीन देने को सोच भी सकता है जब प्रत्येक लिंक मार्ग में सर्विस रोड रहे ,
ग्रीन फील्ड हाइवे की जमीन की सामान्य सतह से 4 से 5 फीट तक ऊँचाई रहे क्योकि जब इस राजमार्ग का गज़ट हुआ था उसमे ग्रीन फील्ड हाइवे का जिक्र किया गया था न की एलिवेटेड एक्सप्रेसवे का ,जहाँ तक हमे मालूम है हाइवे की संरचना सामान्यता ऐसी होती है जिसमे आम जनता का आवागमन होता रहता है साथ व्यवसाय भी चलता रहता है,
लेकिन वर्तमान में NHAI के द्वारा पुराने कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग 🛣️ को चौड़ा न कर नए समानांतर हाइवे का निर्माण करने जा रहा है जिससे कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग मे जो व्यापारी कारोबार कर रहे है उनका कारोबार छीन जायेगा जिसका सरकार प्रशासन और NHAI कोई ख्याल नही रख रही है,
क्योकि कानपुर सागर हाइवे में लोगो का व्यवसाय ट्रकों से ही सम्बंधित है जब ट्रक नए एलिवेटेड हाइवे में शिफ्ट हो जाएँगे तो ट्रकों के कारोबार पर आश्रित लाखो लोगो की आजीविका छीन जायेगी लोग बेरोजगार हो जाएँगे,सरकार से माँग है नए हाईवे 🛣️ में ऐसी व्यवस्था करे जिससे ट्रकों से सम्बंधित कारोबारी अपना कारोबार इस नए ग्रीन फील्ड हाईवे 🛣️ में स्थापित कर सके,
इस संबंध में जल्द ही संबंधित अधिकारियों को सूचित किया जाएगा, किसान जमीन तभी देंगे जब उपरोक्त समस्याओं का समाधान प्रशासन द्वारा लोकहित में लिखित किया जाएगा,
आप सभी राजनैतिक दलों के नेताओं कार्यकर्ताओ,सभी किसान भाइयों,प्रभावित कारोबारियों व सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं पदाधिकारी,जिम्मेदार पत्रकार साथियों से सहयोग की अपेक्षा रखते हैं,आप सभी के सुझाव आमंत्रित हैं ताकि जल्द से जल्द लोकहित में किसानों व्यापारियों आम जनता के हक की आवाज बुलंद की जा सके!!
जय हिंद
✍🏻प्रवीण पंकज (घाटमपुर) मो ⁨073760 35082⁩
नोट-कानपुर ,हमीरपुर,महोबा के सभी किसान भाई,नौजवान साथी,व्यापारियों,पत्रकार बंधुओं समाजसेवीयो से अनुरोध इस ज्वलंत समस्या पर सभी लोग एकजुट होकर आवाज उठाए ताकि भविष्य में आम जनता को समस्या से निजात मिल सके पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि सभी जागरूक लोग के साथ बैठक कर आगे की रणनीति बनाई जा सके!!
#kanpursagarhighway #GreenfieldHighway #kanpurkabraihighway #kanpur #patara #ghatampur #sajeti #hamirpur #bharuasumerpur #maudaha #mahoba

Taza Khabar